Postage stamp released in honor of Jyoti, who brought her father on a bicycle and brought him to Bihar

पिता को साइकिल पर बिठा कर बिहार लाने वाली ज्योति के सम्मान में डाक टिकट जारी

गुरुग्राम से पिता को साइकिल पर बिठा कर बिहार लाने वाली ज्योति के सम्मान में डाक टिकट जारी | बिहार के दरभंगा जिला की रहने वाली 15 साल की ज्योति कुमारी के हौसले और जज्बे की तारीफ पूरे देश हो रही है। ज्योति का लोग अलग-अलग तरह से सम्मान भी कर रहे हैं।

इसी कड़ी में दरभंगा डाक विभाग ने ज्योति के सम्मान में एक डाक टिकट जारी किया है। दरअसल ज्योति कुमारी कुछ दिन पहले ही अपने पिता को साइकिल पर बिठा कर गुरुग्राम से दरभंगा लेकर पहुंची है। इस दौरान ज्योति ने करीब 1200 किमी की दूरी साइकिल चलाते हुए 7 दिन में पूरी की।

जब इसकी जानकारी लोगों को लगी तो वो ज्योति की मदद और सम्मान के लिए आगे आ रहे हैं। इसी कड़ी में दरभंगा पोस्टल विभाग के अधीक्षक उमेश चंद्र प्रसाद ने खुद ज्योति के गांव पहुंच कर उसे My Stamp डाक टिकट देकर सम्मानित किया। साथ ही 5100 रुपये का चेक और अंग वस्त्र भी देकर ज्योति कुमारी का सम्मान किया।

दोस्तों यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर लाइक करना ना भूलें और अगर आप हमारे चैनल पर नए हैं तो आप हमारे चैनल को फॉलो कर सकते हैं ताकि ऐसी खबरें आप रोजाना पा सके धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *