Refurbished फ़ोन क्या होता है ? जानिए

Refurbished products जब से मार्केट में आए है तब से सेकेंड हैंड चीज़ों के प्रति विश्वास बढ़ गया है, खासकर मोबाइल फ़ोन। Refurbished फ़ोन वे होते है जिनमें बिल्कुल नाम मात्र का ही डिफेक्ट हो या फिर उतना कि नज़र ना आए। ये फ़ोन इस्तेमाल करने में ठीक उसी तरह का अनुभव आपको देते है जैसा की कोई नया फ़ोन का होता है। अगर मार्केट में या online आप refurbished फ़ोन लेते है तो उनमें आपको कुछ categories मिलती है –

∆ UNBOXED

इस category में फ़ोन को बिल्कुल भी इस्तेमाल नहीं किए गए होते और पूरे नए होते है।
किसी तरह के scratches और निशान नहीं होते।
एक नए फ़ोन के मुकाबले इस category के फ़ोन 10–15 % सस्ते होते है।

∆ SUPERB

Superb category में मोबाइल फ़ोन को नाम मात्र के लिए है इस्तेमाल किया जाता है।
इनमे scratches की संख्या 2 या उससे कम ही रहती है।
15–20 % कि छूट पर मिल जाती है।

∆ VERY GOOD

हफ्ता भर या हद से हद महीना ही इस्तेमाल किया गया होता है।
Scratches की संख्या 5 या उससे कम होती है।
20–25 % तक सस्ता मिलता है नए फ़ोन के मुकाबले।

∆ GOOD

यूज़र द्वारा इन फोनों को कुछ महीने इस्तेमाल किया गया होता है।
इन फोनों पर कम से कम 5 scratches और कुछ साधारण से Dents होते हैं।
30–40 % तक कम रेट पर पड़ता है।

∆ OKAY

यूज़र द्वारा अच्छे खासे इस्तेमाल किए जाने वाले फ़ोन okay category में शामिल है।
कम से कम scratches या निशान इनमे 7 रहते हैं और Dents visible होते हैं।
40–50 % तक के बड़े Discount के साथ ये फ़ोन मिलेंगे।

आप चाहें तो इस तरह के Refurbished मोबाइल फ़ोन इस्तेमाल करके देख सकते है, नए फ़ोन के मुकाबले सस्ते भी रहेंगे और काम भी वैसा ही मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *