IPL 2020: जहां धोनी लगातार चूक रहे हैं वहां ऋषभ पंत ने कमाल कर दिया

इंडियन प्रीमियर लीग चल रही है. दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें भिड़ रही हैं. दिल्ली के कैप्टन श्रेयस अय्यर ने टॉस जीत पहले बोलिंग का फैसला किया. उनके पेसर्स ने कमाल की बोलिंग की और हैदराबाद को बांधकर रखा. हैदराबाद की टीम पावरप्ले में सिर्फ 38 रन ही बना पाई.

डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो क्रीज पर टिके तो रहे लेकिन रन नहीं आ पाए. हालांकि पावरप्ले के बाद दोनों ने गियर बदला और तेजी से रन बटोरने शुरू किए. लेकिन तभी अमित मिश्रा ने खेल कर दिया. इस खेल में उनका साथ दिया ऋषभ पंत ने. पंत ने विकेट के पीछे कमाल का काम किया और अमित मिश्रा को पहला विकेट दिला दिया.

नौ ओवर्स के बाद हैदराबाद 73 रन बना चुकी थी. डेविड वॉर्नर अच्छे टच में दिख रहे थे. 10वां ओवर लेकर मिश्रा आए और पहली ही बॉल पर चौका लग गया. वॉर्नर ने रिवर्स स्वीप के जरिए इसे शॉर्ट फाइन लेग बाउंड्री के बाहर भेज दिया. अगली बॉल डॉट रही और फिर आई ओवर की तीसरी बॉल.

वॉर्नर ने एक बार फिर से इसे रिवर्स स्वीप करना चाहा. लेकिन बॉल और बल्ले का संपर्क नहीं हुआ. हालांकि बॉल हाथ में आते ही ऋषभ पंत ने जोरदार अपील की. पंत और अमित मिश्रा ने जोरदार अपील की लेकिन अंपायर ने आउट नहीं दिया. इसके बाद मिश्रा ने पंत की ओर देखा और पंत ने एक सेकेंड भी गंवाए बिना DRS ले लिया.

सबको लगा कि पंत से ग़लती हो गई. रीप्ले में भी चीजें बहुत क्लियर नहीं हुईं इसके बाद आई अल्ट्राएज की बारी. अल्ट्राएज में क्लियर हो गया कि बॉल पंत तक पहुंचने से पहले वॉर्नर के ग्लव्स में लगकर गई थी. बस फिर क्या था, अंपायर ने उंगली उठाई और वॉर्नर को वापस जाना पड़ा.

पंत द्वारा लिया गया यह DRS इस IPL के सबसे बेहतरीन DRS में गिना जाएगा. इस मामले में पंत ने साबित कर दिया कि वह धीरे-धीरे सीख रहे हैं. गौरतलब है कि धोनी से IPL2020 में DRS से जुड़ी दो बड़ी ग़लतियां हो चुकी हैं. धोनी ना तो बल्ले से और ना ही कीपिंग से अभी तक अच्छा कर पाए हैं. जबकि पंत समेत दूसरे इंडियन विकेटकीपर्स लगातार अच्छा कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *