SBI लाया है अपने ग्राहकों के लिए ATM की नई सर्विस, जानिए आप भी

आज हम आपके लिए एक अच्छी खबर लेकर आए हैं जो कि बहुत महत्वपूर्ण है आज के समय में फ्रॉड बहुत बढ़ गया है जिसको देखते हुए sbi नई सर्विस लाई है अपने ATM ग्राहकों के लिए क्योंकि देशभर में बढ़ रहे एटीएम फ्रॉड को देखते हुए देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBIने एटीएम से पैसे निकालने के नियम में बदलाव किया है।

अब से ग्राहकों को पैसे निकालने के लिए OTPकी जरूरत होगी यानी आप बिना ओटीपी के पैसे विड्रॉल नहीं कर पाएंगे बैंक की इस सुविधा के तहत ग्राहक रात के 8 बजे से लेकर सुबह के 8 बजे तक बिना ओटीपी के पैसा नहीं निकाल पाएंगे इसके अलावा दिन में आप पहले की तरह ही पैसा निकाल सकेंगे। बता दें बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए ये सुविधा 1जनवरी 2020से शुरू की थी अगर आप दस हजार रुपए या फिर उससे ज्यादा कैश निकालते हैं तो आपको ओटीपी की जरूरत होगी। बिना ओटीपी के आप 10हजार या इससे ज्यादा पैसा नहीं निकाल पाएंगे बैंक ने ग्राहकों को बताया कि ये सुविधा सिर्फ SBI के एटीएम पर ही मिलेगी वहीं अगर आप SBI ग्राहक हैं लेकिन किसी और बैंक के एटीएम से पैसा निकालते हैं तो आपको इस सुविधा का लाभ नहीं मिलेगा क्योंकि इस फीचर को नेशनल फाइनेंशियल स्विच यानी एनएफएस में डेवलपम नहीं किया गया है

एनएफएस देश का सबसे बड़ा इंटरटॉपरेबल एटीएम नेटवर्क है ग्राहक को पैसे निकालने के लिए पिन नंबर के साथ ओटीपी भी एंटर करना होगा यह OTPग्राहक के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा बैंक ने ग्राहकों के पैसों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ये खास सुविधा शुरू की थी ताकि एसबीआई डेबिट कार्ड होल्डर्स को किसी भी संभावित स्किमिंग या कार्ड क्लोनिंग से बचाया जा सके। इस प्रकार वो फ्रॉड से बच सकेंगे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ट्वीट करके ग्राहकों को इस बारे में बताया था बैंक के मुताबिक ओटीपी आधारित कैश विड्रॉल सिस्टम को 1जनवरी 2020से लागू कर दिया गया है अगर आप रात को 8 बजे से सुबह 8 बजे तक इस एटीएम से कैश निकालते हैं तो इस सुविधा के तहत संभावित फ्रॉड से बचते सकते हैं इन सेवाओं में नकदी देने नकदी लेने चेक देने ड्राफ्ट की डिलिवरी टर्म डिपॉजिट एडवाइज की डिलिवरी लाइफ सर्टिफिकेट और केवाईसी डॉक्यूमेंट्स देने जैसी सुविधाएं शामिल हैं कार्यकारी दिनों में सुबह 9बजे से शाम 4बजे तक 1800111103नंबर पर कॉल कर सेवाओं के लिए रिक्वेस्ट की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *