कोरोना वायरस के चलते शोएब अख्तर ने दी चेतावनी

अख्तर ने कहा था, “दुनिया के सभी प्रशंसकों से मेरा अनुरोध, कोरोनावायरस एक वैश्विक संकट है और हमें एक वैश्विक कार्यबल के रूप में सोचना है तथा धर्म से ऊपर उठकर इसका मुकाबला करना है। लॉकडाउन हो रहा है ताकि यह वायरस फैल न सके। अगर आप लोगों के साथ बैठक कर रहे हैं और उनसे मिलकर बातचीत कर रहे हैं तो इससे मदद नहीं मिलेगी।”

उन्होंने कहा, “अगर आप इन चीजों को करते हैं तो कृपया दैनिक मजदूरों के बारे में भी सोचें. गोदामें खाली पड़े हैं. इस बात की क्या गारंटी है कि आप तीन महीने बाद जिंदा रहेंगे.

दैनिक मजदूरों के बारे में सोचें, कैसे वे अपने परिवारों का गुजारा करेंगे. इन लोगों के बारे में सोचें. यह समय मानवता का है न कि हिंदू-मुस्लिम करने का. लोगों को एक दूसरे की मदद करना होगा.”

पूर्व तेज गेंदबाज ने आगे कहा था, “अमीर लोग तो फिर भी गुजारा कर लेंगे, लेकिन गरीब कैसे गुजारा करेंगे. हम जानवरों जैसे रह रहे हैं जबकि हमें इंसान जैसा रहना है. लोगों की मदद करने की कोशिश करें. यह समय इंसान के रूप में एक साथ रहने का है.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *