कुछ ऐसे जानवर जो आपको बना सकते है करोडपति,जानिए के बारे में

इस दुनिया में कुछ ऐसे जानवर रहते हैं जिन को महज ढूंढ लेने से ही आप करोड़पति बन सकते हो. तो आपको सबसे पहले जाना होगा जापान जहां लोगों को कुत्ते बिल्लियों से ज्यादा कीड़े मकोड़े पालने से प्यार है.

जैसे कुछ अलग अलग प्रकार की बिच्छू और यहां इनकी कीमत है लगभग 350 भारतीय रुपयों के बराबर. जैसे-जैसे इनकी साइज बढ़ती है वैसे वैसे पैसे भी बढ़ते जाते हैं दो लंबे दांत वाले भूरे रंग के बीटल सबसे महंगे होते हैं यह दुनिया के सबसे महंगे कीड़े माने जाते हैं.

हम बात करते हैं ऑस्ट्रेलिया की जो दुनिया की सबसे खूबसूरत जगह है यहां पर जाता है एक विचित्र ही इसका नाम है ब्लैक कॉक एडु, यह बहुत ही विचित्र चिड़िया है यह तो आपको आम चिड़िया ही लगेगी लेकिन एक ब्लैक कोकेटु चिड़िया की कीमत है 10 से 18 लाख रुपए.

नंबर तीन है ड्रैगन फिश यह बहुत ही सुंदर दिखती है इसकी चाइनीज संत की तरह लंबी पतली मूंछ होती है यह दुनिया की सबसे पुरानी मछलियों में से एक है और सिर्फ दक्षिणी पूर्वी क्षेत्र में पाई जाती है चाइना में इनको अपने घर में रखना बहुत ही शुभ माना जाता है और माना जाता है कि इन से घर में बरकत होती है और इनकी कीमत है 2.30 से ₹300000.

दोस्तों जिस अगले जानवर की हम बात कर रहे हैं उसका नाम है वाइट टाइगर और बहुत सारे लोगों को इस को पालने का शौक होता है जैसे कि मशहूर बॉक्सर माइक टायसन. और दोस्तों यह बहुत कम पाए जाते हैं और आपको जानकर हैरानी होगी कि एक वाइट टाइगर की कीमत 70 से 80 लाख रुपए है.

अब जब वाइट टाइगर की बात कर ही चुके हैं तो चलते हैं सफेद शेर पर.इतने कम होते हैं कि 100 सालों के पहले तक लोगों को लगता था कि यह दुनिया में होते ही नहीं है और इनकी कीमत होती है दोस्तों एक करोड़ रुपए.

अगला है दोस्तों ब्लू ग्रीन ट्री पाइथन यह एक सांप की प्रजाति है जो बहुत ही रेयर मिलती है और अगर आप इसको ढूंढना चाहते हैं तो आपको बहुत खतरा भी मॉल लेना होगा और इसकी एक की कीमत है तीन से चार करोड रुपए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *