Follow this simple way to extend the hand of friendship towards the girl

अपने प्यार का इज़हार करने के लिए कुछ बेहतरीन शायरी,जिसे आपको एक बार जरूर पढ़ना चाहिए

तुम्हारी खुशियों को सजाना चाहता हूँ, तुम्हे देख कर मुस्कुराना चाहता हूँ, मेरी जिंदगी में क्या अहमियत है तुम्हारी, येह लब्ज़ों मैं ही आकर पास आकर बताना चाहता हूँ.

रात को रात का तोहफा नहीं देते, दिल को जज़्बात का तोहफा नहीं देते,देने को तोह हम आपको चाँद भी दे देते, मगर चाँद को चाँद का तोहफा नहीं देते.
आपको हर वक़्त मुझे चाहना होगा मेरे प्यार को उम्र भर निभाना होगा, सिर्फ इस जनम की बात छोड़ो , हर जनम मैं आपको मेरे लिए लौट कर आना पड़ेगा.

काश मैं चाँद और तुम सितारा होता, फलक पर एक आशियाना हमारा होता, जहां सब तुम्हे दूर से ढूंढते रहते और तुम्हे पास से देखने का हक़्क़ सिर्फ हमारा होता.
निगाहों में इज्जत, लफ़्ज़ों पर इबादत,ख्यालों में दुयाएँ और मौजूदगी में मोहब्बत, एक ऐसे तस्वीर देखी थी ख्यालों में खुदा ने भी मेरी क्या खूब सुनी, की मेहरबान होक दे डाली वह सख्सियत बाहों में ..

इस प्यार का अंदाज़ कुछ ऐसा हैं, क्या बताये के येह अंदाज कैसा हैं,कौन कहता हैं की तुम चाँद जैसे हो, सच में तोह येह चाँद तुम्हारे जैसा हैं.
अपनी हर सांस तुम्हे देना गवारां कर लूँ, चाँद बन जाऊं में और तुम्हे सितारा कर लूँ, तुमने हर मोड़ पर थामे हैं मुझे गिरते हुए समंदर बन जायूँ और तुम्हे अपना किनारा कर लूँ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *