रूखे बालों नई जान डालने के लिये असरदार कुछ टिप्स।

अगर आपके बाल ड्राय, पतले या उनकी ग्रोथ रुक गई है तो घी देसी के प्रयोग से उन्‍हें ठीक किया जा सकता है। बेजान बालों में नई जान डालने के लिए देसी घी बेहद असरदार होती है। यहां जानें इसका प्रयोग…

घी न केवल खाने का स्‍वाद बढ़ाता है बल्‍कि त्‍वचा और बालों के लिए भी बेहद गुणकारी माना जाता है। घी का प्रयोग पुराने जमाने से बालों के कई रोग को खत्‍म करने के लिए किया जाता था। इसे रोज खाने के अलावा आप इससे रूसी, दोमुंहे बाल, सफेद बाल या फिर डीप कंडीशनिंग के लिए भी इस्‍तेमाल कर सकती हैं। वे लड़कियां जिनकी हेयर ग्रोथ बहुत धीमी है, वे भी इससे सिर की मालिश करके फायदा उठा सकती हैं।

बेजान बालों में नई जान डालने के लिए देसी घी का प्रयोग अन्‍य तेलों के मुकाबले काफी फायदेमंद है। इसमें जरूरी पोषक तत्‍व पाए जाते हैं जो हेयर केयर के लिए बेहद जरूरी हैं। आइए जानते हैं बालों में घी लगाने के बेशुमार फायदे…

​1. बालों को हाइड्रेट करता है

बालों में नमी की कमी के कारण बाल डल और डैमेज हो जाते हैं। मगर घी में पाया जाने वाला हेल्‍दी फैटी एसिड स्‍कैल्‍प को पोषण पहुंचा कर बालों की जड़ों को अंदर से हाइड्रेट करता है, जिससे बाल मुलायम बनते हैं।

​2. बालों की बनावट को मजबूत करता है

बालों पर अगर सीधे घी लगाया जाए तो वह अपनी चिकनाई से उनके टेक्‍सचर में सुधार करता है। इसे लगाने के लिए बस एक चम्मच घी गर्म करें और फिर उसे अपनी उंगलियों से धीरे-धीरे सिर और बालों की जड़ों में लगाएं। कुछ घंटों के बाद सिर को शैंपू से धो लें।

​3. बालों की करे डीप कंडीशनिंग

रातभर के लिए अगर बालों की डीप कंडीशनिंग करनी है तो अपने बालों में घी लगाकर छोड़ दें। फिर शॉवर कैप से सिर को ढक लें और सुबह उठकर अपने बालों को धो लें।

​4. हेयर ग्रोथ को दे बढ़ावा

गर्म घी से सिर की मालिश न केवल सिर में ब्‍लड सर्कुलेशन को बढ़ाएगा बल्‍कि इससे बाल घने और लंबे भी होंगे। अगर आपके बालों की ग्रोथ धीरे-धीरे होती है तो घी से मालिश जरूर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *