Son went to buy fridge for mother with 35 kg of Chillar

35 किलो चिल्लर लेकर माँ के लिए फ्रिज खरीदने गया बेटा, 2000 कम पड़ने पर दी शोरुम ने छूट जानिए कैसे

दोस्तों इस संसार में माँ बाप से बढकर हमारा ध्यान और कोई नही रख सकता. ये बात हर कोई जानता है इसके बावजूद बहुत कम लोग ऐसे होंगे जिनके लिए उनके माँ बाप सबसे बढकर होते है. अक्सर बच्चो को शादी के बाद बदलते हम सभी ने देखा है. एक बेटे के लिए उसकी माँ की ख़ुशी क्या मायने रखती है इस पोस्ट को पढकर आप खुद समझ जाओगे. जोधपुर के सहारन नगर में रहने वाले 17 साल के लडके ने अपनी माँ को फ्रिज गिफ्ट किया है. लडके का नाम रामसिंह है जिसने अपनी माँ के जन्मदिन पर उन्हें फ्रिज गिफ्ट करने की सोची. रामसिंह ने अखवार में ऐड देखकर जब शोरुम में फोन किया तो उसने बताया कि use फ्रिज लेना है लेकिन वह पेमेंट सिक्को में करेगा. शोरुम वाले मान गये.

12 साल की उम्र में किये 13500 चिल्लर इकट्ठे
रामसिंह ने एक, दो, 5 और 10 के सिक्के इकट्ठे किये हुए थे 35 किलो सिक्के लेकर वह शोरुम पहुँच गया. शोरुम संचालक ने जब नकदी गिनवाई तो उसमे 2000 रूपये कम निकले. लेकिन शोरुम वालो ने रामसिंह की भावनाओं को देखते हुए न सिर्फ उसे 2000 का डिस्काउंट दिया बल्कि साथ में एक गिफ्ट भी दिया. राम सिंह जब बहुत छोटा था तो उसने एक गुल्लक लगा लिया था जिसमे वह पैसे जमा करने लगा. जैसे उसका गुल्लक भर जाता था तो वह चिल्लर अपनी माँ को देता और उसके बदले नोट ले लेता.

आपको जानकार और भी ज्यादा हैरानी होगी कि 12 साल की उम्र में रामसिंह ने 13,500 रूपये के सिक्के इकट्ठे कर लिए. इसके बाद वह 35 किलो के सिक्के लेकर फ्रिज की दूकान पर फ्रिज लेने के लिए चला गया. इसके बाद उसने फ्रिज लिया और उसे फ्रिज के साथ शोरुम वालो ने एक गिफ्ट भी दिया. जब राम सिंह ने माँ के जन्मदिन पर उन्हें फ्रिज गिफ्ट किया तो माँ और पिता दोनों बहुत खुश हुए. रामसिंह ने जिस उम्र में अपनी गुलक भरना शुरू कर दिया था उस उम्र में बच्चे खिलोने के साथ खेलते है या फिर अपने लिए गेम वगेरा लेना शुरू करते है. लेकिन रामसिंह ने पैसे इकट्ठे किये और उन पैसो का सही प्रयोग भी किया.

रामसिंह ने अपनी माँ के लिए जो गिफ्ट दिया है उससे अच्छा गिफ्ट और कोई नही करता. रामसिंह की माँ को अपने बेटे द्वारा दिया गया फ्रीज देखकर बहुत ज्यादा ख़ुशी हुई. आजकल के बच्चे सिर्फ अपनी चीजो के बारे में सोचते है यहाँ तक कि बड़े लोग भी केवल अपना देखते है. माँ बाप की जरुरतो पर हमारा बहुत कम ध्यान जाता है. उन्हें किस चीज की जरूरत है उन्हें क्या चाहिए ये वो कभी अपने बच्चो को नही बताते है लेकिन राम सिंह ने अपनी माँ और पिता की जरूरत को देखते हुए उन्हें फ्रिज गिफ्ट किया.

दोस्तों यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर लाइक करना ना भूलें और अगर आप हमारे चैनल पर नए हैं तो आप हमारे चैनल को फॉलो कर सकते हैं ताकि ऐसी खबरें आप रोजाना पा सके धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *