Sonipat: fraud in the name of getting a job in Axis Bank

सोनीपत : Axis Bank मैं नौकरी दिलाने के नाम पर हुई ठगी

दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आजकल लोग नौकरी पाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई करते हैं और उनके पास कॉल आती है तो वह उनसे पैसे मांगते हैं ऐसे ही कुछ मामला सोनीपत से आया है जहां पर एक बंदे से नौकरी देने के लिए उसके पास Axis Bank बैंक के नाम से कॉल आए और उसमें उसे बताया गया कि आपको पासबुक की एंट्री करनी है और जिसे आप के ₹20000 मंथली मिलेंगे इसके लिए आपको हमारा ऑनलाइन एक फॉर्म फिल करना होगा।
जिसमें आपको ₹10 देने होंगे उसके बाद आपको कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं देना है उसके बाद उस लड़की ने जिसे से कॉल किया था उसने अपना व्हाट्सएप नंबर दिया और कहा कि मुझे इस पर व्हाट्सप्प करके हाय लिखो मैं आपको लिंक शेयर करती हूं उसने इसे लिंक शेयर किया उस बंदे ने इस लिंक पर क्लिक किया और जैसे ही उसने पेमेंट ₹10 की की तो उसके अकाउंट से ₹2580 कट गए.

जब लड़के ने उस लड़की को कॉल किया तो उस लड़की ने उसे कहा कि सर जी आपको आपके पैसे मिलजगा सर्वर प्रॉब्लम है उसने कहा कि सर आप अपनी डिटेल दीजिए उस लड़के को विश्वास नहीं हुआ उसने अपना अकाउंट नंबर नहीं दिया और कहा कि मेरे अकाउंट में ट्रांसफर कर दीजिए,या paytm ,या google pay उस लड़की ने कहा कि नहीं सर ऐसा नहीं करेंगे आपको दोबारा otp जाएगा जिससे आपको वेरीफाई करना है और आपका आपके पैसे अकाउंट मिल जाएगा।

लेकिन उस लड़के ने विश्वास नहीं किया उस लड़के ने पहले अकॉउंट पूरा अमाउंट दूसरे अकाउंट ट्रांसफर किया फिर बोला अब करो तो उस लड़की ने अपना फ़ोन स्विच कर दिया और नंबर ब्लैक लिस्ट डाल दिया.
दोस्तों आपको उसका नंबर शेयर कर रहा हु अगर पास इस नंबर से कॉल आये तो सवधान हो जाये। इस लड़की का नाम शिवानी है ,इसका नंबर 09718481729 . तो दोस्तों यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर लाइक करना ना भूलें और अगर आप हमारे चैनल पर नए हैं तो आप हमारे चैनल को फॉलो कर सकते हैं ताकि ऐसी खबरें आप रोजाना पा सके धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *