Special tips to maintain hair and facial makeup in summer

गर्मियों में बाल एंव चेहरे के मेकअप को बनाये रखने वाले खास टिप्स

गर्मियों में फैशनेबल बाल
गर्मियों के मौसम में बालों की देखबाल करना काफी मुश्किरल हो जाता है क्योकि गर्मियों में पानी की कमी शरीर को ही नही होती है ,बल्कि बालों में भी होती है। जिससे बाल उलझकर टूटना शुरू हो जाते है जिसका हमे खास ध्यान रखना जरूरी होता है। बालों को सुरक्षित रखने के लिये इन हेयरस्टाइल को फॉलों करें।यह हेयरस्टाइल बालों की खूबसूरती बढ़ाने के साथ गर्मी से आपकी सुरक्षा भी करेगें।

अपडू हेयरस्टाइल

अपडू हेयरस्टाइल गर्मी के समय का सबसे खास ट्रेंड बन चुका है इसलिये इसे इंडियनवेयर हो या वेस्टर्न सभी लोग काफी पसंद करते है। ये हर आउटफिट के साथ अच्छा लगता है. इसे आप कई तरीकों से कैरी कर खुद को स्टाइलिश लुक दे सकती हैं। ये ना सिर्फ आपको ट्रेंडी लुक देगा, बल्कि काफी आसानी से बनायी जाने वाली हेयरस्टाइल है।

हेयर एक्सेसरीज

अपने बालों को पसीने से उलझने से बचाने के लिये आप किसी भी तरह की हेयर स्टाइल बनाकर एक्सेसरीज की मदद से खास लुक दे सकते है। बालों को स्टाइलिश लुक देने के लिये आप ब्रोच, बॉबी पिन, लेटेस्ट डिज़ाइन के हेयर पिन और बैंड्स की मदद से बालों को सजायें। ये एक्सेस बालों को पूरा हेयर मेकओवर दे सकते हैं।

शैगी कट

यदि आप गर्मियों में अपने बालों को काटने के बारें में सोच रहे है तो शैगी हेयरस्टाइल आपके लिये बेस्ट ऑप्शन है। इस हेयरस्टाइल से बाल छोटे होने के साथ उलझें भी होने से बचे रहेगें। साथ ही उन्हें एक वॉल्यूम भी देगा। आपके बाल ट्रेंडी, बाउंसी और खूबसूरत दिखेंगे!

लॉग डेलिकेट लेयर्स हेयरस्टाइल

यह हेयरस्टाइल इन दिनों काफी ट्रेंड में चल रहा है। इसमें बालों की लेयर्स के साथ कटे बालों की खूबसूरती सभी को काफी पसंद आती है। इस हेयरस्टाइल से आप अपने कालें घने लंबे चमकदार बालों को एक अच्छा लुक देकर सभी के आकर्षण का केन्द्र बन सकती है।

ऑबर्जिन ह्यूस

ऑबर्जिन ह्यूस बैगनी लाल रंग का काफी अच्छा शेड है जो बालों की रंगत को बदल कर रख देता है। यह शेड हर बालों के लिये अच्छा है। इसका पयोग आप लंबे छोटे लेयर्स बालों में करके अच्छा निकार दे सकती है।

गर्मियों के लिए मेकअप
अब बात करते हैं गर्मियों के मेकअप की। गर्मियों के समय में किया जाना वाला मेकअप हर किसी के लिये समस्या का कारण बन जाता है इसलिये इसका उपयोग करते समय कुछ सावधानियों के बरतना काफी आवश्यक हो जाता है। क्योकि गर्मीयों में किये जाने वाले मेकअप को एक दो घंटे से अधिक समय तक बनाये रखना बिल्कुल भी आसान नहीं है। आज हम इसके बारें में कुछ सुझाव दे रहे है। जिसे आप फालों के करके काफी हद तक अपने मेकअप को बहने से बचा सकते है।

दोस्तों यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर लाइक करना ना भूलें और अगर आप हमारे चैनल पर नए हैं तो आप हमारे चैनल को फॉलो कर सकते हैं ताकि ऐसी खबरें आप रोजाना पा सके धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *