मोदी सरकार की मदद से शुरू करें ये बिजनेस, साल में करीब 3.50 लाख रुपये कमाने का मौका

दोस्तों आपको बता दे की एनएसआईसी द्वारा तैयार की गई प्रोजेक्‍ट रिपोर्ट के मुताबिक, अगर आप 15 हजार बैग बनाने वाली यूनिट लगाना चाहते हैं तो मशीनरी व इक्‍विपमेंट, तीन महीने की वर्किंग कैपिटल, रॉ-मटेरियल, यूटिलिटीज और सैलरी पर लगभग 11.55 लाख रुपये के निवेश की जरूरत पड़ेगी.

दोस्तों सालाना 15 हजार बैग बनाने वाली यूनिट के लिए आपको लगभग 120 वर्ग मीटर स्‍पेस की जरूरत होगी, जिसमें कम से कम 100 वर्ग मीटर कवर्ड हो. बिजली का लोड 2 किलोवाट से लेकर 5 किलोवाट तक की जरूरत पड़ेगी, जबकि पानी के नॉमर्ल कनेक्शन से काम हो जाएगा.

Image result for लगभग 11.55 लाख रुपये

दोस्तों स्कूल बैग बनाने में आपको मशीनरी के तौर पर एक सिंगल निडल फ्लैट बेड सिलाई मशीन, स्क्रीन प्रिंटिंग इक्वीपमेंट, टूल्स और रॉ-मटेरियल के तौर पर डिजाइन कपड़ा, नायलोन स्ट्रेप, डी-रिंग, जिप, रिवेट्स, कॉटन टेप, बकल, लॉक्स, धागे, एडहेसिव, पैकिंग मैटिरियल की जरूरत पड़ेगी.

दोस्तों अगर स्कूल बैग की औसत कीमत 100 रुप रखी जाए तो 15 हजार बैग की कीमत करीब 15 लाख रुपये हुई, जबकि आपका निवेश 11.55 लाख रुपये हुआ. यानी कि आप पहले साल में करीब 3.50 लाख रुपये कमा लेते हैं, जबकि अगले साल से आपका मशीनरी और इन्स्टॉलेशन का खर्च कम हो जाएगा, जिससे आपकी कमाई और बढ़ सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *