ऐसे रंगीन पहाड़ जो आपने कभी भी नही देखे होगें

आज हम बात करेंगे ऐसे रंगीन पहाड़ों के बारे में शायद आपने कभी देखा या सुना होगा तो चली हम आपको यह बताएंगे कि यह पहाड़ होते कहां है और यह आप कहां देख सकते हैं.

image

जगह का नाम (Vinicunca peru)

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि जितने भी पहाड़ को आपने देखा वो पूरे काले या सफेद या लाल होते हैं लेकिन आप इन तस्वीरों को देखकर हैरान हो जाएंगे कि ऐसे ऐसे भी पहाड़ होते हैं. जिसे आपने कभी नहीं देखा होगा यह ये है विनीकुंका का रेम्बो माउन्टेन इस पहाड़ का रंग एक दम इन्द्रधनुष जैसा है | जी हां पेरू की एक छोटी-सी पहाड़ी शिरंखलाद है.

image

जो दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करती है. इन्हें देख कर ऐसा लगता है कि जैसे आप इन पहाड़ों में कोई रंगीन पेंटिंग बनी हुई दिखाई दे रही हो आपको असल में एकदम नेचुरल फ़ेनोमिना है. दरअसल इन पहाड़ों का रंग आयरन सल्फाइड तथा लेमन जैसे रसायन से बनी हुई है जिनकी वजह से पहाड़ियों का रंग हर मौसम के अनुसार बदलता रहता है.

image

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *