Such incident took place in Pakistan, knowing about which the senses will fly away

पाकिस्तान में घटी ऐसी घटना जिसके बारे में जानकर उड़ जाएंगे होश

दुनिया में अजीबोगरीब घटनाएं घटती रहती हैं, जो लोगों को हैरान कर देती हैं। ऐसी ही एक घटना पाकिस्तान में भी घटी जो चौकाने वाली थी। दरअसल, यहां ग्वादर के समुद्र के पास बना एक द्वीप रातों-रात अचानक गायब हो गया।

खबरों के मुताबिक, साल 2013 में पाकिस्तान में आए भयानक भूकंप के बाद यह द्वीप पहली बार सामने आया था, लेकिन छह साल के बाद यह फिर रहस्यमयी तरीके से गायब हो गया। वैज्ञानिकों के मुताबिक, भूकंप के दौरान टेक्टोनिक प्लेट्स के टकराने से इस द्वीप का निर्माण हुआ था।

जब लोगों ने बीच समुद्र में इस द्वीप को पहली बार देखा था तो वो समझ नहीं पाए थे कि आखिर अचानक यह द्वीप कहां से आ गया। बाद में जब लोग नाव के सहारे द्वीप पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि वहां बहुत ही कीचड़, रेत और पत्थर हैं। साथ ही वहां मीथेन गैस भी कहीं-कहीं से निकल रही थी।

पाकिस्तान में रहने वाले कुछ लोगों का कहना है कि 60-70 साल पहले भी ऐसी ही एक घटना घटी थी, जिसमें एक द्वीप का निर्माण हुआ था और फिर वो अचानक गायब हो गया था।

अंडे के आकार का यह द्वीप करीब 295 फीट लंबा और 130 फीट चौड़ा था, जबकि समुद्र से इसकी ऊंचाई करीब 60 फीट थी। लोगों ने इसका नाम ‘जलजला कोह’ रखा था, जिसका मतलब होता है ‘भूकंप का पहाड़’।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *