The bride delivered the groom to the hospital in one night, the groom said, 'She came out very shameless

दुल्हन ने दूल्हे का कद देखकर किया शादी से इनकार, वापस लौट आई बारात

दोस्तो, आपको बता दें कि यह पूरा मामला बरदाहा थाना क्षेत्र के लीला पुर गांव का है, इस गांव में रहने वाले रामनवल की बेटी मीना की शादी जौनपुर जनपद के एक कस्बे में रहने वाले आशीष नामक योग के साथ तय हुई थी.

दोनों पक्षों के बीच तय हुए कार्यक्रम के अनुसार रविवार की शाम वर पक्ष अपने बेटे आशीष स्कूल बरात लेकर आम नवल के दरवाजे पहुंच गया है कन्या पक्ष ने बड़ादेव का जोरदार स्वागत किया।

जलपान और भोजन इत्यादि का कार्यक्रम शुरू हुआ द्वार पूजा के बाद दूल्हा जयमाला स्टेज पर पहुंचा थोड़े इंतजार के बाद दुल्हन भी अपनी सहेलियों के साथ जयमाला स्टेज पर पहुंची।

दुल्हन की नजर जैसे ही दूल्हे पर पड़ी उसके माथे पर बल पड़ने लगा कुछ सेकेंड का इंतजार करने के बाद दूल्हे ने अपनी सहेलियों से कुछ बातें कहीं और दूल्हे को जमानत देने से इनकार कर दिया दुल्हन के मना करते ही हड़कंप मच गया लोगों ने शादी तोड़ने का कारण पूछा तो दुल्हन ने बताया

कि दूल्हे का कद छोटा है और उसका रंग सांवला है जिसके कारण में से शादी नहीं करना चाहती इसके बाद दोनों पक्षों के लोगों ने उसे समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं मानी और देर रात 2:00 बजे बारात दुल्हन के बगैर ही वापस लौट गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *