घर में लगी घड़ी बदल सकती है किस्मत, इन बातों का रखें ध्यान

आज के समय में लोगों के पास सबसे कीमती बन गया है समय। और इसी के अनुरूप लोग चलने की कोशिश भी करते है। समय के अनुरूप चलने के लोग घड़ियों का इस्तेमाल करते है लेकिन क्या आप जानते है जिस घड़ी के अनुरूप आप चलने की कोशिश कर रहे है यही घड़ी व्यक्ति का भाग्य भी बदलने की क्षमता रखती है। घर की दीवारों पर टंगी घड़ी व्यक्ति के समय को अच्छा और बुरा बना सकती है। वास्तुशास्त्र के अनुसार घर पर लाने से पूर्व कुछ बातों का ध्यान देना काफी आवश्यक है जिसके बारें में जद हम आपको स आर्ट्कल से अवगत करा रहे है। इन सरल उपायों को जानने के बाद व्यक्ति अपने बुरे समय को अच्छे दिनों में बदल सकता है। जानिए, घड़ी से संबंधित कुछ बातें-

  • घड़ी को कभी दरवाजे पर नहीं लगानी चाहिए। दरवाजे पर घड़ी लगाने से घर से अंदर-बाहर आने-जाने से नकारात्मक ऊर्जा का सीधा प्रभाव घड़ी पर आ जाता है। और उसी के अनुरूप हमारी किस्मत भी चलने लगती है।जिससे आपको कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
  • वास्तुशास्त्र के अनुसार उत्तर एंव पूर्व द‌िशा को वृद्ध‌ि की द‌िशा माना गया है। इसलिए घड़ी उत्तर या पूर्व द‌िशा की द‌ीवार पर लगाएं।
  • घर में पेंडुलम वाली घड़ी लगाना काफी शुभ माना गया है इससे व्यक्ति के जीवन का बुरा समय दूर होता है और उन्नति के नए रास्ते खुलने लगते हैं।
  • घर में बंद घड़ी अशुभ का सूचक होती है इसलिय कभी भी बंद घड़ी को घर पर नही रखना चाहिये। इससे घर मे नकारात्मक ऊर्जा आती है और सकारात्मक ऊर्जा में कमी आती है। इसके साथ ही ऐसी घड़ी व्यक्ति की प्रगति में रूकावट बनती है। घर की सारी बंद पड़ी घड़ियों को घर में न रखें। इसके साथ ही घड़ी पर धूल भी नहीं जमनी चाहिए।
  • कभी भी घड़ी के काटें को अपने समय से आगे और पीछे ना करें ऐसी चलने वाली घड़ियां शुभ नहीं होती। ऐसी घड़ियों से व्यक्ति को नुकसान होने के साथ मुश्किल समयों का सामना करना पड़ता है। घड़ी को सही समय पर सेट करके रखना चाहिए।
  • घर में हरे और ऑरेज रंग की घड़ी का प्रयोग कतई ना करें। और जिनकी दुकान होती है वे लोग में काले और डार्क नीले रंग की घड़ी का उपयोग ना करें। इससे घर और दुकान दोनों में नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *