यहां बहती है सोने की नदी जानिए यह नदी है कौन सी

नमस्कार दोस्तों इस नए आर्टिकल में आप लोगों का स्वागत है आज हम बात करेंगे एक ऐसी नदी की जिससे बहता है सोना तो चली हम आपको इसके बारे में बताते हैं वह नदी है कहां और वहां कैसे सोना बहता है.

image
credit: third party image reference

जैसा आप सभी जानते हैं कि भारत में बहुत सारी नदियां बहती हैं जिसमें से कुछ नदियों का रंग अनुकूल होता है तो कुछ उनके अनुरूप होता है हम जिस नदी की बात कर रहे हैं वह नदी झारखंड में बहती है इस नदी का नाम है स्वर्णरेखा ,स्वर्णरेखा नदी का नाम इसलिए पड़ा क्योंकि इस नदी में सोना बहता है.

image
credit: third party image reference

नदी में सोना बहने का मतलब है इसमें सोने के छोटे-छोटे धूल मिट्टी के साथ मिलकर एक साथ बहते हैं यहां के गांव के निवासी नदी के पानी को छानकर सोना निकालते हैं और इसे बाजार में बेचते हैं.

image
credit: third party image reference

लेकिन आज तक इस रास्ते का कोई पता नहीं लगा पाया कि इसमें सोना कहां से आता है वैज्ञानिक और सरकारी कंपनियां भी इसके बारे में पता नहीं लगा पाई कुछ कंपनियों का मानना है कि कि यह सोना चट्टानों के बीच से पानी के साथ बहकर आता होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *