आसमान को छूती है दुनिया की सबसे ऊँची इमारतें

आज मैं आपको दुनिया के 5 सबसे ऊंची इमारतों के बारे में बताऊंगा, चलिए जानते हैं कौन-कौन सी है वह इमारत जो आसमान को छूती है…

बुर्ज खलीफा (दुबई)

बुर्ज खलीफा बुर्ज खलीफा दुनिया की सबसे ऊंची इमारतों में से एक है,जो की दुबई की सरजमीं पे खड़ी है ,बात करें इसकी ऊंचाई की तो यह 2716 फ़ीट है आपको बता दें कि बुर्ज खलीफा के निर्माण में कुल 6 साल लगे और 2010 में इसे खोला गया , जितने भी सबसे ऊंचे रेस्टोरेंट्स, स्विमिंग पूल ,होटल का खिताब है सब के सब बुर्ज खलीफा के नाम पर ही हैं , आपके मन में भी यह सवाल आता होगा कि इतनी ऊंची बिल्डिंग को बनाने में कितने रुपए की लागत आई होगी ? अगर इंडियन करेंसी के हिसाब से बात करो तो लगभग 98 अरब रुपये लगे थे बुर्ज खलीफा को तैयार करने में।

शंघाई टावर

दूसरे नंबर पर आता है चीन का शंघाई टावर, यह टावर चीन के शंघाई शहर में स्थित है, बात करें शंघाई टावर की ऊंचाई की तो यह 2073 फीट ऊंचा है, इसे बनने में 7 साल का समय लगा और 2015 में ये बन कर तैयार हुआ ,कुल 2.5 अरब डॉलर की लागत आयी इसको को तैयार करने में ।

रॉयल क्लॉक टावर होटल

ये होटल सऊदी अरब के मक्का में स्थित है , इसका दूसरा नाम अब्राज अल-बत टावर क्लॉक भी है , बात करे इसकी ऊंचाई की तो वो 1971 फ़ीट है ,ये 2012 में बन कर तैयार हुए थी , इसके 120 वे फ्लोर पर एक बड़ी सी घड़ी लगी है जिसे की आप 30 किलोमीटर पहले से भी देख सकते है !

वन वर्ल्ड ट्रेड सेंटर

यह इमारत न्यूयॉर्क में स्थित है, इसकी ऊंचाई है 1774 फीट, इसे साल 2014 में आम लोगों के लिए खोल दिया गया था ये अमेरिका की सबसे ऊंची बिल्डिंग है, इस बिल्डिंग में कुल 104 फ्लोर हैं अगर आप सबसे ऊपर वाले फ्लोर पर जाते हैं तो आप 80 किलोमीटर दूर तक के नजारे को आसानी से देख सकते हैं ।

ताइपे 101

यह इमारत ताइवान में स्थित है जिसकी ऊंचाई है 1669 फीट बिल्डिंग का मुख्य आकर्षण यह है कि इसकी जो दीवारें हैं वह नीले और हरे रंग की कांच की है, इसमें कुल 101 फ्लोर हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *