The twins born by drinking the water of the well of this village, the water takers are flooded

इस गांव के कुंए का पानी पीने से पैदा हो रहे जुडवां बच्चे,पानी लेने वालों का उमड रहा सैलाब

भारत देश जहां अपने अंतरिक्ष मिशन चन्द्रयान की तैयारी मे लगा है । वहीं दूसरी तरफ इस गांव के लोगों का मानना है कि यहां के एक विशेष कुंए का पानी पीने से जुडवां बच्चे पैदा हो रहे हैं । आन्ध्रप्रदेश के गोदावरी जिले के रंगमपेटा मंडल के अन्तर्गत एक गांव है दौद्दिगुंटा ।

इस छोटे से गांव की आबादी 4500 है । यहां पर केवल एक ही हाईस्कूल विद्यालय है । ग्रामवासियों का मुख्य पेशा खेतीबाड़ी करना है । 

इस गांव के सरपंच अडोपा वेंकटेश हैं । सरपंच समेत इस गांव के सभी लोगों का मानना है कि गांव मे स्थित एक विशेष कुंए का पानी पीने से जुडवां बच्चे पैदा हो रहे हैं । सरपंच के मुताबिक गांव मे 110 से भी ज्यादा जुड़वां बच्चे हैं । यह सभी कुंए का पानी पीने के कारण से हैं । 

इस बात की चर्चा जब फैलनी शुरू हुई तो गांव के आसपास के ही नहीं बल्कि दूरदराज के जिलों से भी लोग कुंए का पानी लेने के लिए आने लगे । अब तो आलम यह है कि सुबह से शाम तक गांव मे पानी लेने वालों का तांता लगा रहता है।

जिन महिलाओं के किसी कारणवश बच्चे नहीं होते हैं वह भी इस गांव के कुंए का पानी भर कर ले जाती हैं । यह कुंआ अपने इस अद्दितीय गुण के कारण सुर्खियों मे है । इस कुंए के कारण ही गांव का नाम भी मशहूर हो गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *