इंडोनेशिया के जंगल में मिला दुनिया का सबसे बड़ा फूल

credit: third party image reference
दुनिया में ऐसे बहुत से तरह के फूल मिलती है जो हमें खुशबू देते हैं और दुर्गंध भी देते है. लेकिन यह फूल बिल्कुल अलग है यह अलग कैसे है तो चली हम आपको बताते हैं यह फूल इंडोनेशिया मिला है.
इस फूल का नाम रेफलिसिया है। यह फूल केसिरया आसमानी और सफेद रंग का है और यह 4 वर्ग फीट में फैला हुआ है.

credit: third party image reference
यह एक परजीवी पौधा है जिसमें तरह-तरह के कीटाणु और कीट पतंगे आकर्षित होते हैं और इस फूल पर मंडराते हैं यह फूल बहुत ही भद्दा और दुर्गंध देने वाला फुल माना जाता है यहां के स्थानीय लोगों का मानना है कि यह फूल लाशों का फूल भी कहलाता है. क्योंकि इसकी दुर्गा इतनी गंदी होती है कि इससे सूंघने वाला उसी टाइम बहुत मर जाता है.
इस फूल की खास बात यह है कि इसमें कोई भी पत्तियां और जड़े नहीं होती है केवल यह सीधा धरती से ही जुड़ा होता है और यह साल की कुछ ही महीनों में दिखाई देता है.
दोस्तों आपको यह आर्टिकल कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं और इसे ज्यादा से ज्यादा लाइक शेयर करना ना भूलें धन्यवाद