The world's most dangerous virus that drove many people crazy, know about it

दुनिया का सबसे ख़तरनाक वायरस जिसने कई लोगो को पागल कर दिया था,जानिए इसके बारे में

हम बात करने जा रहे हैं एक सच्ची घटना की जो 1951 में फ्रांस के एक गांव पोंट सैंट एस्प्रित में हुई थी। फ्रांस के इस गांव में एक काफी रहस्यमय घटना हुई जिसमें पहले तो कुछ लोगों को सामान्य उल्टी, मांसपेशियों में खिंचाव आदि की शिकायत हुए.

लेकिन फिर धीरे धीरे ये बीमारी काफी लोगो में बढ़ने लगा गई और लोगो में बीमारी के लक्षण भी अब परिवर्तित होने लग गए। जहां पहले लोगो को सिर्फ उल्टी और मांसपेशियों में खिंचाव की शिकायत थी वहीं अब लोग पागलों की तरह बर्ताव करने लग गए थे।

यहां पर लोग अजीब सी हरकते करने लग गए। कोई किसी को मारने को उतारू था तो किसी को लग रहा था कि उसको बहुत से जानवरो ने घेर लिया है और किसी को अपने आप से ही डर लग रहा था।

वहां पर हर तरफ पागलपन का नजारा था और लोग काफी आक्रामक हो गए थे।लोगो को काबू में करने के लिए उनको जंजीरों में जकड़ना पड़ा।किसी को कुछ पता नहीं था की ये सब केसे हो रहा था, कई लोगो का मानना था कि ये सब भूत प्रेत का साया है।

इन सब बातों की कड़ियां यहां की एक बेकरी पर जाकर अटक रही थी,जितने भी लोग इस बीमारी से ग्रस्त थे उन्होंने सबने इस बेकरी से ब्रेड लिया था। कई लोगो का मत था की ये सब एर्गोटिज्म बीमारी की वजह से हुआ था,जिसमें लोगो को दृष्टिभ्रम होने लग जाता है। यह एक प्रकार की बीमारी है जो अनाज पर एर्गोट कवक की वजह से होती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *