The world's most dangerous weapon that will destroy this earth, know about those weapons

दुनिया की सबसे खतरनाक हथियार जो तबाह कर देगा इस पृथ्वी को जाने उन हथियारों के बारे में

वैसे तो दुनिया में लगभग सभी देशों के पास परमाणु हथियार है परन्तु 1945 के बाद इनका उपयोग नहीं हुआ है । आज हम बात करेंगे की अगर कोई भी देश परमाणु हथियार का इस्तेमाल नहीं करता है तो किस देश को सक्तिशाली कहा जायेगा ।तो ये बात तो बिलकुल ही स्पष्ट है की जिस देश की एयर फ़ोर्स सक्षम होगी वही देश दुनिया पे राज करेगा । जमीन पर से जब दुश्मन पर काबू नहीं पाया जा सकता है तो आसमानी कहर के द्वारा ही उनपर काबू पाया जाता है । फाइटर प्लेन को मोत और तबाही का दूसरा रूप माना जाता है । जो पलक झपकते ही दुश्मन को बर्बाद कर देता है । आज हम जानेगें दुनिया के सबसे खतरनाक हथियारों के बारे में ।

1.एफ -22 रेप्टर

अमेरिका द्वारा बनाया गया ये फाइटर प्लेन 5 वीं पीढ़ी का सबसे खतरनाक हथियार है ।इस विमान की लगभग 195 यूनिट्स अमेरिका के पास है ।इस विमान की लगभग स्पीड 2410 किलो/घंटा है और यह एक मिनट में 6200 फीट की ऊंचाई तय कर सकता ।

2.चेंगदु जे -20

यह एक हल्का विमान है ।यह वर्तमान में चीन का सबसे खतरनाक हथियार है ।इसकी स्पीड लगभग 2100 किलो /घंटा है एवं यह एक मिनट में 4500 फीट की ऊँचाई तय कर सकता है ।

3.सुखोई एसयू-57 /टी -50

इस विमान का निर्माण भारत और रूस के प्रयास से किया जा रहा है ।इस विमान की अनुमानित स्पीड 2140 किलो/घंटा है ।

4.लौकहिड मार्टिन एफ -35

यह विमान भी अमेरिका का एक खतरनाक विमान है अभी तक इसकी कुछ ही यूनिट्स तैयार हुई है ।इसकी अधिकतम स्पीड 1930 किलो/घंटा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *