These 3 soaps used daily to avoid the corona virus, number 1 is the cheapest

कोरोना वायरस से बचने के लिए प्रतिदिन प्रयोग में लाये यह 3 साबुन, नम्बर 1 है सबसे सस्ता

पूरे दुनिया में कोरोना वायरस नें अपना कहर बरपाया हुआ है। इस समय 117 देशों में कोरोना वायरस से पीड़ित व्यक्ति पाये गयें हैं। सबसे पहले कोरोना वायरस से पीड़ित व्यक्ति चीन के हुआन शहर में पाया गया था।

विश्व स्वास्थ्य संगठन नें कोराना यानी (कोविड 19) को महामारी का रूप घोषित कर दिया है। इस वायरस से बचने के लिए भारत सरकार नें निर्देश दिया है कि निम्नलिखित 3 साबुन से अपने हाथ और मुँह को कुछ घंटो के अंतराल पर ज़रूर धोयें। आइये जानते हैं।

1- लाइफ बाय – भारत देश में सबसे ज्यादा यही साबुन एंटी बैक्टीरियल के रूप में प्रयोग किया जाता है। इस साबुन की छोटी टिकीया केवल 5 रूपये में मिल जाती है।

2- डेटॉल – इस साबुन को भी भारतीय लोग बहुत पसंद करते हैं। यह भी एक एंटी फंगल एवं एंटी बैक्टीरियल साबुन है।

3- सिंथाल – गोदरेज कम्पनी का यह साबुन काफी अच्छी और एंटी बैक्टीरियल मानी जाती है।

उपरोक्त तीनों साबुन से कुछ घंटो के अंतराल पर हाथ और मुँह को धोने पर आप कोरोना वायरस से बच सकते हैं

दोस्तों यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर लाइक करना ना भूलें और अगर आप हमारे चैनल पर नए हैं तो आप हमारे चैनल को फॉलो कर सकते हैं ताकि ऐसी खबरें आप रोजाना पा सके धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *