These 5 teams are very close to scoring 1000 sixes in IPL

IPL में 1000 छक्के जड़ने के बेहद करीब हैं ये 5 टीमें

आईपीएल दुनिया की सबसे प्रचलित टी20 लीग है जिसके क्रिकेट प्रेमी दीवाने है ये लोगो इस लिए भी काफी पसंद आती है क्योंकि इसमें दर्शकों की चौकों छक्कों का रोमांच देखने को मिलता है आज इस लेख में हम आपको ऐसी ही 5 टीमों के बारे में बताने वाले है जो आईपीएल में 1000 छक्के जड़ने के बेहद करीब पहुच चुकी है.

  1. चेन्नई सुपरकिंग्स (975 छक्के)

चेन्नई सुपर किंग इस लिस्ट में पहले नंबर पर मौजूद है इस टीम ने साल 2008 से 2019 के दौरान कुल 10 सीजन खेले है क्योंकि 2 सालों के लिए चेन्नई टीम प्रतिबंधित रही थी. जिस दौरान इस टीम के बल्लेबाजो ने 165 मैचो में 975 छक्के जड़े है. चेन्नई 1000 छक्कों से मात्र 25 छक्के दूर है.

  1. किंग इलेवन पंजाब ( 975 छक्के)

नंबर 2 पर मौजूद है ग्लेन मैक्सवेल व केएल राहुल जैसे खिलाड़ी से भरपूर पंजाब टीम. जिसने साल 2008 से 2019 तक कुल 12 सालों में 176 मैच खेले है जिसमे इस टीम के बल्लेबाजो ने 975 छक्के जड़े है. पंजाब टीम भी 1000 छक्कों से 25 छक्के दूर है.

  1. कोलकाता नाईट राइडर्स ( 928 छक्के)

लिस्ट में नंबर 3 पर आती है आंद्रे रसेल जैसे हिटर की टीम कोलकाता टीम जिसने साल 2008 से लेकर 2019 तक कुल 12 सीजन में 178 मैच खेले है जिस दौरान इस टीम के बल्लेबाजो ने कुल 928 छक्के जड़े है. कोलकाता को 1000 छक्के पूरे करने के लिए 72 छक्कों की जरूरत है.

  1. दिल्ली कैपिटल्स ( 886 छक्के)

इस लिस्ट में नंबर 4 पर है दिल्ली की टीम जिसने इन 12 सालों में कुल 177 मैच खेले है जिस दौरान इस टीम के बल्लेबाजों ने 886 छक्के जड़े है दिल्ली की 1000 छक्के पूरे करने के लिए 114 छक्कों की जरूरत है.

  1. राजस्थान रॉयल्स ( 679 छक्के)

और इस लिस्ट में नंबर 5 पर है राजस्थान की टीम. जिसके बल्लेबाजो ने इन 12 सीजन के 147 मैचो में 679 छक्के जड़े है और 1000 छक्कों से 321 छक्के दूर है.

दोस्तों यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर लाइक करना ना भूलें और अगर आप हमारे चैनल पर नए हैं तो आप हमारे चैनल को फॉलो कर सकते हैं ताकि ऐसी खबरें आप रोजाना पा सके धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *