ये हैं IPL में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 10 तूफानी बल्लेबाज

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में हर साल चौके और छ्क्कों की बरसात देखने को मिलती है। इस बार 19 सितंबर से यूएई की सरजमीं पर एक बार फिर आइपीएल में लंबे-लंबे छक्के देखने को मिलेंगे। हालांकि, दर्शक इस बार टीवी और स्मार्टफोन के जरिए ही बड़ी हिट्स का लुत्फ उठा पाएंगे, क्योंकि कोरोना वायरस महामारी की वजह से आइपीएल 2020 में कम से कम शुरुआत में दर्शकों को स्टेडियम आने की अनुमति नहीं है। हालांकि, आप इस खबर के जरिए ये जान जाएंगे कि आइपीएल के अब तक के 12 साल के इतिहास में किस बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा छक्के जड़े हैं।हम आपको आइपीएल के 12 साल के इतिहास के उन 10 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने लीग में सबसे ज्यादा छक्के जड़े हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि इन 10 खिलाड़ियों ने मिलकर आइपीएल में 2017 छक्के ठोके हैं। अकेले वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल 300 से ज्यादा छक्के आइपीएल में जड़ चुके हैं।

इतना ही नहीं, वे आइपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। क्रिस गेल ने अब तक खेले आइपीएल के 125 मैचों में 326 छक्के जड़े हैं। एक पारी में भी सबसे ज्यादा 17 छक्के लगाने का उनका रिकॉर्ड है
आइपीएल में सबसे ज्यादा छक्के मारने वालों की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीकाई दिग्गज एबी डिविलियर्स हैं, जिन्होंने 154 मैचों में 212 छक्के जड़े हैं। इस लिस्ट में तीसरा नंबर महेंद्र सिंह धौनी का आता है, जिन्होंने अब तक आइपीएल के इतिहास में 209 छक्के जड़े हैं। एमएस धौनी आइपीएल में सबसे पहले 200 छक्के पूरे करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं, जबकि 200 या इससे ज्यादा छक्के उनके अलावा डिविलियर्स और क्रिस गेल ने जड़े हैं। रोहित शर्मा धौनी से ज्यादा पीछे नहीं हैं, लेकिन वे अभी तक 188 मैचों में 194 छक्के जड़ पाए हैं।सबसे ज्यादा छक्के लगाने की इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर सुरेश रैना का नाम है, जो रोहित शर्मा के बराबर छक्के जड़ पाए हैं। हालांकि, 193 मैचों में रैना ने 194 छक्के जड़े हैं, जबकि रोहित ने ये कमाल उनसे 5 मैच कम खेलकर किया है। छठे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यानी आरसीबी के कप्तान विराट कोहली का है, जो 177 मैचों में 190 छक्के ठोक पाए हैं। सातवें नंबर पर 181 छक्के के साथ डेविड वार्नर हैं, जबकि 8वें नंबर पर 177 छक्कें के साथ शेन वॉटसन हैं। इस लिस्ट में नौवां नाम किरोन पोलार्ड का है जो 176 छक्के जड़ चुके हैं। आखिर में 158 छक्के के साथ युसुफ पठान का नाम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *