ये हैं भारत की 5 सबसे लंबी बॉलीवुड फ़िल्में, नंबर 1 की अवधि थी 4 घंटे 16 मिनट

5. मोहब्बतें – साल 2000 में रिलीज हुई शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘मोहब्बतें’ 3 घंटे 36 मिनट की अवधि के साथ इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर है l आज भी लोग इस फिल्म को देखना काफी पसंद करते हैं l

4. लगान – साल 2001 में रिलीज हुई आमिर खान स्टारर फिल्म ‘लगान’ 3 घंटे 45 मिनट की अवधि के साथ इस लिस्ट में चौथे स्थान पर है l फिल्म ‘लगान’ बॉलीवुड की बेस्ट फिल्मों में से एक मानी जाती है l

3. हम साथ साथ हैं – साल 1999 में रिलीज हुई फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ 3 घंटे 48 मिनट की अवधि के साथ इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर है l फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ साल 1999 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी

2. मेरा नाम जोकर – साल 1970 में रिलीज हुई फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ 4 घंटे 15 मिनट की अवधि के साथ इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर है l ‘मेरा नाम जोकर’ राज कपूर की बेस्ट फिल्मों में से एक मानी जाती है

1. एलओसी कारगिल – साल 2003 में रिलीज हुई फिल्म ‘एलओसी कारगिल’ एक मल्टीस्टारर, युद्ध पर आधारित फिल्म थी l ‘एलओसी कारगिल’ 4 घंटे 16 मिनट की अवधि के साथ आज तक की बॉलीवुड की सबसे लंबी फिल्म है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *