वैवाहिक जीवन में परेशानी का कारण बनती हैं ये तस्वीरें

वास्तुदोष के कारण आपके जीवन में कई प्रकार की समस्याएं आने लगती हैं। जिस घर में वास्तुदोष होता है। वहां रहने वाले लोगों के आपसी संबंधों में कड़वाहट घुलने लगती है। यहां तक की वैवाहिक जीवन में भी समस्याएं आने लगती हैं। वास्तुदोष आपके घर में तनाव तथा आर्थिक समस्या का कारण भी बनता है। खैर आज हम आपको यहां वैवाहिक जीवन के संबंध में बता रहें हैं। वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ तस्वीरें ऐसी होती हैं। जिनको बेडरूम में नहीं रखना चाहिए। ये तस्वीरें वैवाहिक जीवन पर नकारात्मक प्रभाव डालती हैं। आज हम आपको इन तस्वीरों के बारे में ही बता रहें हैं। आइये जानते हैं इन तस्वीरों के बारे में।

1- बेडरूम में न लगाएं ये तस्वीरें
इस बात को आप ध्यान रखें की बेडरूम में किसी हिंसक पशु, भगवान हनुमान, नदी, तालाब या किसी युद्ध की तस्वीरें नहीं लगानी चाहियें। इसके अलावा आपके बेडरूम में किसी प्रकार का फव्वारा या मछली घर नहीं होना चाहिए। इसके अलावा आपके बेडरूम में अधिक मात्रा में पानी नहीं होना चाहिए। रात को पीने के लिए जितना पानी पर्याप्त हो आपको बस उतना ही रखना चाहिए। ये सभी चीजें आपके वैवाहिक जीवन में तनाव पैदा करती हैं। जिसके कारण पति पत्नी के बीच दूरियां बढ़ जाती हैं तथा दोनों का रिश्ता टूटने के करीब पहुंच जाता है। अतः आपके बेडरूम में यदि इनमे से कोई चीज रखी है तो उसको वहां से हटा दीजिये।

2- बेडरूम में न रखें ये चीजें
आप इस बात का भी ध्यान रखें की आपका बेड खिड़की वाली दीवार से चिपका नहीं होना चाहिए। ऐसा होने पर पति पत्नी के रिश्तों में तनाव पैदा होता है। यदि बेड को खिड़की से हटाना संभव नहीं हो तब आप खिड़की पर पर्दा डाल दीजिये। आपके सोने का बेड साफ़ सुथरा भी होना चाहिए। कभी गंदे बेड पर नहीं सोना चाहिए। इसके अलावा आपको अपने बेड के नीचे बेकार सामान नहीं रखना चाहिए। बेड के नीचे का स्थान हमेशा खाली रखना चाहिए। इस बात का भी ध्यान रखें की आप जिस बेड पर सोते हैं उसके ठीक सामने शीशा नहीं होना चाहिए। यदि ऐसा है तो सोते समय उस पर पर्दा डाल देना चाहिए। बेड के सामने का शीशा आपके शादीशुदा जीवन पर नकारात्मक प्रभाव डालता है। यदि आप अपने बेडरूम में इन चीजों का ध्यान रखेंगी तब आप हमेशा खुश रहेंगी तथा आपका वैवाहिक जीवन भी अच्छे से फलता फूलता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *