These powerful bikes are made for bad roads

खराब सड़कों के लिए बने हैं ये खास दमदार बाइक्स

छोटे कस्बों और गांव में सबसे ज्यादा 100cc से 125cc इंजन वाली Byx का क्रेज काफी ज्यादा है। खराब और उथ-खाथ वाले रास्तों पर हल्की बाइक्स को हैंडल करना आसान रहता है। साथ ही सामान रखने के लिए ये उचित सुविधा भी होती है। हम आपको तीन ऐसे बाइक्स के बारे में बता रहे हैं जिनको खरीदने के बारे में विचार किया जा सकता है।

 होंडा शाइन

 होंडा की शाइन की दिल्ली में इसकी एक्स-शो रूम कीमत 67,857 रुपये है। कंपनी इस बाइक पर 6 साल की अनंत का ऑफर दे रही है। यह बाइक अपने सेगमेंट में काफी पॉपुलर है। इस बाइक में 125cc का इंजन लगा है जोकि PGM-FI HET (होंडा इको टेक्नोलॉजी) से लैस है। यह इंजन 7.9 kw की पावर और 11NM का टॉर्क देता है।

 इसके अलावा स्मूथ राइड के लिए इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा दी गई है, जबकि पहले इसमें केवल 4 स्पीड गियरबॉक्स ही मिलता था। वहीं कंपनी ने इसके व्हीलबेस को 19 मिमी बढ़ाया है जिसकी मदद से सड़क पर स्थिरता ज्यादा बेहतर बनती है। इतना ही नहीं, इसकी सीट को भी 27 मिमी ज्यादा बढ़ा दिया गया है, जिससे पीछे बैठने को ज्यादा स्पेस मिल जाएगा। इसके अलावा इसके ग्राउंड क्लेरेंस को 5 मिमी ज्यादा किया गया है। गांवो और शहरों के लिए यह एक अच्छी बाइक है।

 हीरो स्प्लेंडर प्लस

 हूर मोटोकॉर्प की स्प्लेंडर + बाइक काफी पॉपुलर है, कुछ समय पहले कंपनी ने इसे बीएस 6 इंजन के साथ लॉन्च किया था। स्प्लेंडर + BS-6 तीन वैरिएंट्स में उपलब्ध है, और बात कीमत की करें तो इसके किक और एलाय व्हील वेरिएंट की कीमत 59,600 रुपये है।

 जबकि इसके सेल्फ + एलाय व्हील वेरिएंट की कीमत 61,900 रुपये है। तो वहीं सेल्फ + एलाय व्हील और i3S वेरिएंट की कीमत 63,110 रुपये रखी गई है। यह बाइक पर्पल, ग्रे, रेड और रेड-ब्लैक-पर्पल कलर ऑप्शन में मिलती है।

 न्यू स्प्लेंडर + 100 सीसी का बीएस 6 इंजन लगा है जोकि फ्यूल इंजेक्शन तकनीक से लैस है। इसके साथ ही इसमें शामिल कंपनी ने XSens टेक्नोलॉजीज को भी शामिल किया है। यह इंजन 8000 RPM पर 7.91 BHP की पावर और 6000 RPM पर 8.05 NM का टॉर्क देता है। बाइक में 4 स्पीड गियरबॉक्स लगा है। स्प्लेंडर + देश की सबसे भरोसेमंद बाइक्स में से एक है। छोटे कस्बों और गांव के लिए यह एक आदर्श बाइक मानी जाती है।

 TVS Radeon

 TVS की Radeon एक दमदार बाइक के रूप में मानी जाती है। इसे विशेष छोटे शहरों और गांवो को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। बाइक में 109.7 सीसी का ड्यूरा-लाइफ इंजन दिया गया है, जो 9.5 बीएचपी की पावर और 8.7 एनएम का टॉर्क देता है। यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। एक लीटर पेट्रोल में यह बाइक 69.3 किलोमीटर का माइलेज देती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *