होली का हैंगओवर कैसे उतारे,जानिए यहां

होली पर रिश्ते बर्बाद कर देती हैं आपकी ये छोटी सी गलतियां

होली के दिन कई बार देखा जाता है कि लोग इस पर्व पर जमकर भांग या शराब का सेवन कर लेते हैं। इससे उन्हें पता भी नहीं चलता कि वे कब क्या कर रहे हैं। कई बार तो वे ऐसी हरकत कर जाते हैं कि वह दूसरे व्यक्ति को नागवार गुजरती है। इस स्थिति में झगड़े भी हो जाते हैं, जिस वजह से रिश्ते टूटने में देर नहीं लगती।

आप चाहे रंग किसी को भी लगा रहे हों लेकिन किसी भी हाल में सीमा न लांघें। यहां सीमा लांघने का अर्थ है शरीर पर किसी भी ऐसी जगह कलर न लगाना जहां सामने वाला अनकंफर्टेबल फील करे। दरअसल, कई बार देखा जाता है कि कलर लगाने के नाम पर लोग दूसरे के शरीर को जहां चाहे टच कर देते हैं, ऐसा करना उस व्यक्ति को न सिर्फ असहज कर सकता है बल्कि बदले में आपको एक थप्पड़ भी दिला सकता है। यह ऐसी चीज है जिसका ध्यान रखना सबसे ज्यादा जरूरी है, क्योंकि ऐसा न करने पर रिश्ता टूटने में एक मिनट भी नहीं लगेगा।

होली के दिन मस्ती की भरमार होती है और साथ ही खाने-पीने की भी। लेकिन कई बार इस मस्ती और मजाक के बीच लोग ऐसी हरकत कर जाते हैं जो रिश्ते में खटास ले आती है। ऐसी ही एक हरकत है किसी के ड्रिंक में नशे की चीज मिला देना। यह चीज खासतौर से लड़कों के ग्रुप में देखी जाती है जब किसी शराब न पीने वाले दोस्त की कोल्डड्रिंक में चुपचाप शराब मिला दी जाती है। इसे पीने के बाद जो होता है उसे ड्रिंक मिलाने वाले मजे के रूप में लेते हैं। हालांकि, यह तय है कि ये चीजें किसी भी तरह से मजा नहीं है बल्कि यह वह रास्ता है जिसमें सामने वाले को धोखा देते हुए व्यक्ति बने हुए रिश्ते को कड़वाहट से भर देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *