सुशांत​ सिंह पर बेस्ड फिल्म में इन स्टार्स की भी होगी कहानी, रहस्मयी तरीके से हुई थी जिनकी मौत

सुशांत सिंह राजूपत के निधन के चंद दिनों बाद ही उन पर दो फिल्में बनाने की घोषणा हुई। उत्तर प्रदेश के कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे पर फिल्म और वेब सीरीज दोनों बनाने की घोषणा हो चुकी है। इससे पहले भी मुजफ्फरनगर दंगों, आरुषी कांड, जेसिका लाल हत्या मामले सहित कई चर्चित कांड और घटनाक्रमों पर फिल्में बनी हैं। सनसनीखेज मुद्दों पर फिल्मनिर्माण के पीछे की सोच और बॉक्स ऑफिस पर उनकी सफलता के समीकरण की पड़ताल कर रही हैं स्मिता श्रीवास्तव… पिछले साल तत्कालीन राज्य जम्मू एवं कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद कई फिल्मकारों ने धड़ाधड़ उससे जुड़ाव रखते शीर्षक का पंजीकरण करा लिया। कुछ ने फिल्म बनाने का ऐलान भी किया। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की रहस्यमयी मौत का मसला अभी सुलझा भी नहीं है और उन पर दो फिल्में बनाने की घोषणा हो चुकी है। अजय देवगन लद्दाख की गलवन घाटी में भारतीय और चीनी सेना के बीचहुई खूनी भिड़ंत में भारतीय जवानों की शहादत की कहानी को बड़े पर्दे पर दिखाएंगे। उत्तर प्रदेश में पुलिस मुठभेड़ में मारे गए कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे पर भी फिल्म बनाने की घोषणा हो चुकी है।

विकास दुबे पर ही हंसल मेहता ने वेब सीरीज बनाने का ऐलान किया है। उनका कहना है कि राजनीति, अपराध और कानून बनाने वालों का गठजोड़ दिखाती यह एक बेहतरीन थ्रिलर फिल्म होगी। उपरोक्त फिल्मों के निर्माण की योजना से ही यह स्पष्ट है कि जो मुद्दे सुर्खियां बटोरते हैं, उन्हें भुनाने की कोशिश में फिल्मकार फिल्म बनाने की घोषणा कर डालते हैं।पिछले साल अजय बहल ने मी टू अभियान की पृष्ठभूमि में फिल्म ‘सेक्शन 375’ का निर्देशन किया था। चर्चित मुद्दों पर फिल्म बनाने के संबंध में अजय कहते हैं, ‘जब आप समसामयिक मुद्दों पर फिल्म बनाते हैं तो निश्चित रूप से वह दर्शकों का ध्यान आकर्षित करती है। हालांकि इसका दूसरा पहलू है कि उन पर विवाद होने की संभावना भी रहती है।’ सुशांत सिंह राजपूत के निधन के करीब दस दिन बाद सनोज मिश्रा ने उन पर फिल्म ‘सुशांत’ बनाने का ऐलान परिवार की अनुमति के बिना ही कर दिया। विरोध के बाद उन्होंने फिल्म का नाम ‘शशांक’ कर दिया। उन्होंने फिल्म का पोस्टर भी जारी कर दिया है। इस बीच निर्माता विजय शेखर गुप्ता ने भी सुशांत को लेकर फिल्म बनाने की घोषणा कर डाली। सनोज मिश्रा कहते हैं, ‘सुशांत की बहन ने फिल्म पर आपत्ति जताई है। मैं उनके स्वजनों से इस मुद्दे पर बात करूंगा। उसके बाद इस पर आगे बढ़ेंगे। मुझे लगा कि हमें नाम को लेकर कोई विवाद नहीं खड़ा करना है, इसलिए उसका नाम बदलकर ‘शशांक’ कर दिया, पर चीजें उसमें वास्तविक ही दिखाई जाएंगी। इस कहानी का अंत अभी हमारे पास नहींहै, क्योंकि जांच चल रही है। यह उनकी बायोपिक नहींहोगी। अगर सब ठीक रहा तो फिल्म की शूटिंग दिसंबर में आरंभ होगी। लोग भी उनकी मृत्यु का सच जानना चाहते हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *