भारत में बिकने वाली इस फैमिली कार पर मिल रही है पूरे 2 लाख रुपये की छूट

किआ मोटर्स उन कंपनियों में से एक है जिन्होंने भारत में आते ही अपनी अलग पहचान बना ली है। कंपनी ने भारत में साल 2019 में कदम रखा था। एक साल होते ही यह कंपनी भारत के टॉप 10 कार निर्माता में शामिल हो चुकी है। कंपनी की पहली कार सेल्टोस थी। लेकिन दूसरी कार किआ कार्निवाल थी। आज हम किआ कार्निवाल के बारे में ही बात करने वाले है। क्योंकि ये कार किआ मोटर्स की पहली कार है जो पूरे 2 लाख रुपये के डिस्काउंट के साथ बिक रही है। इस कार को कंपनी ने फरवरी 2020 में लॉन्च किया था। 2 लाख रुपये के इस डिस्काउंट में 80 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस है, 46 हजार रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट और तीन साल तक असीमित किलोमीटर का मेंटेनेंस पैकेज शामिल है जो पूरे 48 हजार रुपये का है। इसके साथ इस कार के प्रेस्टीज और प्रीमियम वैरिएंट पर 36,560 रुपये का एंटरटेनमेंट यूनिट भी दिया जा रहा है जो कि पिछली सीट के लिए है। इतने सारे डिस्काउंट के साथ इस कार को खरीदना अब और भी आसान हो चुका है।

किआ कार्निवाल एक काफी प्रीमियम एमपीवी है। इस कार की कीमत भारत में 25 लाख रुपये से 30 लाख रुपये के बीच है।

इस कार में मिलने वाले इंजन की बात करे तो यह कार 2.2 लीटर के पावरफुल डीजल इंजन के साथ आती है। यह इंजन 197 बीएचपी का पावर 440 न्यूटन मीटर के टार्क पर प्रदान करता है। ये कार फ्रंट व्हील ड्राइव है जो 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है।

कार में फीचर्स की तो बिल्कुल भी कमी नही है। इसमें फुल एलईडी लाइट, सनरूफ, 10.1 इंच के टच स्क्रीन सिस्टम, एंड्राइड ऑटो, एप्पल कार प्ले, बेहतरीन एयर कंडीशनर और बेहद प्रीमियम लेदर सीट के साथ ड्यूल टोन डैशबोर्ड शामिल है। क्योंकि ये कार कुछ ज्यादा ही लंबी है इसलिए इसके अंदर जगह की कोई कमी नही है। अंदर बैठने पर यह कार एकदम लग्जरी कार का फल देती है।

भारत में किआ कार्निवाल मुख्य रूप से टोयोटा इंनोवा क्रिस्टा को टक्कर देने का काम करती है। हालांकि इंनोवा क्रिस्टा के मुकाबले ये काफी लग्जरी है, लेकिन फिर भी इसका मुकाबला इस कार से होता है क्योंकि ये दोनों कारें एक एमपीवी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *