This former Indian bowler said that after Rahul Rohit, KL Rahul is a strong contender for captaincy, know how

इस पूर्व भारतीय गेंदबाज ने कहा कि विराट रोहित के बाद केएल राहुल है कप्तानी के प्रबल दावेदार,जानिए कैसे

जी हां दोस्तों भारत के पूर्व गेंदबाज शांताकुमारन श्रीसंत का मानना है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली तथा भारतीय उपकप्तान हिटमैन रोहित शर्मा के बाद भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल कप्तानी के प्रबल दावेदार है।

आपको बता दें कि एस श्रीसंत उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल है, जो 2007 t20 वर्ल्ड कप तथा 2011 के वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे, 2007 के t20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तानी कप्तान मिस्बाह उल हक का अंतिम ओवर में एस श्रीसंत के द्वारा पकड़ा गया कैच शायद ही कोई क्रिकेट प्रेमी भूल पाया होगा। एस श्रीसंत ने भारत के लिए 53 वनडे मुकाबलों में 75 विकेट तथा 27 टेस्ट में 87 विकेट तथा 10 टी20 में 7 विकेट अपने नाम किए थे।

आपको बता दें कि न्यूजीलैंड दौरे पर t20 सीरीज के दौरान टीम मैनेजमेंट ने पांचवी t20 मुकाबले में भारतीय कप्तान विराट कोहली को आराम दिया था, तथा भारतीय उपकप्तान हिटमैन रोहित शर्मा को कप्तानी सौंपी गई थी, लेकिन बल्लेबाजी के दौरान रोहित शर्मा की मांसपेशियों में खिंचाव हो गया था, जिसके बाद रोहित शर्मा रिटायर्ड हर्ट हो गए थे।

आपको बता दें कि इस मुकाबले में हिटमैन रोहित शर्मा ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी रोहित शर्मा के रिटायर्ड हर्ट के बाद केएल राहुल ने कप्तानी की थी, तथा भारत ने यह मुकाबला रोमांचक तरीके से अंतिम ओवर में जीत लिया था। जिसके बाद क्रिकेट एक्सपर्ट केएल राहुल के रूप में नए भारतीय कप्तान के रूप में देखने लग गए थे।

आपको बता दें कि वर्तमान कप्तान विराट कोहली की कप्तानी में भारत 2015 के वनडे वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल का सफर तय किया था। लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला हार गया था। आपको बता दें कि भारत के उप कप्तान तथा सलामी बल्लेबाज हिटमैन रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने एशिया कप तथा श्रीलंका में हुई नीदहास ट्रॉफी जीती थी, फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ दिनेश कार्तिक की आतिशी पारी को शायद ही कोई क्रिकेट प्रेमी भूल सकता है।

आपको बता दें कि यह कहना गलत नहीं होगा कि भविष्य में भारत की कप्तान के एल राहुल को सौंप दी जाए क्योंकि भारत के लिए केएल राहुल ने बहुत सारी मैच जिताऊ पारियां खेली है, तथा वर्तमान में केएल राहुल बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज भारतीय टीम के लिए खेल रहे हैं, तथा केएल राहुल का बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज प्रदर्शन न्यूजीलैंड दौरे पर शानदार रहा था जिसमें उन्होंने t20 सीरीज तथा वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *