कई रहस्यों से भरा हैं यह किला, कभी दिखता हैं तो कभी हो जाता हैं गयाब

हमारे यहां कई ऐसे किले हैं जो अपने में अनेको रहस्यों को समेटे हुए हैं l इनमे से कुछ डरावनेपन के कारण, तो कुछ आश्चर्यजनक बनावट के लिए, कुछ खजानो के लिए जाने जाते हैं. इन्ही में से एक हैं उत्तरप्रदेश का गढ़कुंडार का किलाl इस किले का निर्माण 11-12सदी का बताया जाता हैं lयहां कई राजाओं ने शासन किया हैं।

यह किला बिल्कुल किसी भूलभुलैया के समान हैं l इसके अंदर जाने पर निकलना मुश्किल हैं l यहां खो जाने का डर रहता हैं l यह पांच मंजिलों में बना हैं l पांच में से दो मंजिले जमीन के नीचे हैं l इन्ही नीचे की मंजिलों में गुम हो जाने का डर रहता हैं l कहते हैं यहां पहले कई लोग गुम हो चुके हैं l इसीलिए नीचे की मंजिलों को बंद कर दिया गया हैं.

कहते इन्हीं नीचे की मंजिलों में खजाना भी छुपा हैंजिसे अभी तक कोई भी नहीं ढूंढ पायाl इस किले में एक ओर विशेष बात यह हैं की यह दूर से तो दिखाई देता हैं l परन्तु उसी रास्ते पर आगे पहुंचने पर यह दिखना बंद हो जाता हैं.

इस किले तक पहुंचने के अन्य रास्ते भी हैं परन्तु जो रास्ते से यह दिखता हैं उस रास्ते पर आगे जाने पर यह आँखों से ओझल हो जाता हैं l यह क़िला सुरक्षा तथा बनावट का सच में एक बेजोड़ नमूना हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *