This is due to the feeling of excitement in the penis upon waking up in the morning.

इस वजह से होता है सुबह उठने पर लिंग में उत्तेजना का एहसास, जाने कारण

सेक्स सभी के जीवन में महत्व रखता है. किशोरावस्था की शुरुआत से ही सुबह उठने पर लिंग में उत्तेजना का एहसास होने लगता है. अपने ये सुना होगा कि पेट में बिना पचा भोजन पड़ा रहे तो लिंग उत्तेजित हो जाता है

जबकि यह पूरा सच नहीं है. जानिए लिंग उत्तेजना वजह. इसके काई कारण होते हैं जो एक पुरुष को उत्तेजित कर देते हैं. आइये जानते हैं इसके बारे में.

सेक्स की भावनाओं के कारण आई लिंग उत्तेजना तथा दूसरी नींद में रैपिड आई मूवमेंट(आरईएम ) के दौरान या गहन स्वप्न की अवस्था में. पुरुषों को अक्सर आरईएम से संबंधित इरेक्शन होता है.

इस तरह का इरेक्शन दिमाग के जिस् हिस्से के सक्रिय होने के कारण सामने आता है, वह सेक्सुअल इरेक्शन के मौके पर निष्क्रिय रहता है. मनोवैज्ञानिक दृष्टिकोण से देखें तो दोनों में इरेक्शन ही एक मात्र समानता है. 

वहीं महिला पार्टनर को इस तरह का इरेक्शन देखकर कन्फ्यूजन होता है. वह तो यही जानती है कि इरेक्शन का सीधा संबंध सेक्स से है. वह यह सोच कर दुःखी हो जाती है कि पार्टनर को रात में पूरा यौन सुख हासिल नहीं हुआ इसलिए सुबह इरेक्शन हो गया है.

लेकिन सुबह की उत्तेजना में सेक्स की भावना का अभाव होने के बावजूद यह सेक्स के दौरान होने वाली उत्तेजना से कहीं सख्त एवं प्रभावशाली होता है. इसे मनोवैज्ञानिक ‘मॉर्निंग वुड’ भी कहते हैं. इस अवस्था में किया गया सेक्स भावना विहीन मालूम पड़ता है. अधिकांश पुरुषों का मानना है कि यह आसानी से शिथिल भी नहीं होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *