This is the 3 temples of India that can afford the whole of India

यह है भारत के 3 मंदिर जो उठा सकते है पूरे भारत का खर्च

भारत देश में आस्था और भगवान को सबसे ज्यादा महत्व दिया जाता हैं. हर व्यक्ति की ईश्वर मे आस्था होती हैं. लोगो की श्रद्धा का हम मन्दिरों में आने वाले चड़ावा से अंदाजा लगा सकते है, की लोगो के मन मे ईश्वर के प्रति कितनी आस्था हैं. इन मंदिरों में दान इतना आता है, की यह कई महीनों तक पूरे भारत का खर्च उठा सकते है.

साईबाबा मन्दिर :-

सबसे पहला नंबर आता है, साईबाबा मन्दिर का ईस मंदिर हर साल करोड़ो के दान के साथ चांदी सोना और बहुमूल्य वस्तुए भक्तो द्वारा चडायी जाती है. साई बाबा के मंदिर मे कई किलो सोना और चांदी दान में मिलता है.

पद्मनाभ मंदिर त्रिवेंद्रम :-

इस लिस्ट मे दूसरे नंबर पर पद्मनाभ मंदिर त्रिवेद्री है. यह भारत का दूसरा सबसे आमिर मंदिर माना जाता है. जानकारी के अनुसार इस मन्दिर की कुल सम्पति एक लाख करोड़ रूपये से अधिक है. यह मंदिर केरल के तिरवंतपुरम में स्थित है.

तिरुपति बालाजी मंदिर :-

तीसरे नंबर पर तिरुपति बालाजी मंदिर का नाम आता हैं. भारत का तीसरा सबसे अमिर मन्दिर तिरुपति बालाजी मंदिर हैं. इस मंदिर में हर साल करोडो का दान चदावे में आता है. मंदिर की कुल सम्पति की बात की जाये तो कुल पांच हजार करोड़ रूपये है.
दोस्तों यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर लाइक करना ना भूलें और अगर आप हमारे चैनल पर नए हैं तो आप हमारे चैनल को फॉलो कर सकते हैं ताकि ऐसी खबरें आप रोजाना पा सके धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *