This is the world's most dangerous fish, one drop of it can poison the entire city, know about this fish.

यह है दुनिया की सबसे खतरनाक मछली, इसका एक बूंद जहर कर सकता है पूरे शहर को तबाह, जानिए इस मछली के बारे में

आप सभी जानते हैं दुनिया में ऐसी बहुत सारी खतरनाक चीजें मिलती है जिसको छूने पर से भी आदमी की मौत हो सकती है आज हम आपके एक ऐसे ही समुद्री मछली के बारे में बताएंगे जिसकी जहर से एक पूरा शहर तबाह हो सकता है.

वह मछली है कौन सी और उसका जहर कैसे काम करता है जिससे कि एक शहर भी खत्म हो सकता है आज हम बताने वाले हैं तो चलिए आपको उसके बारे में बताते हैं यह मछली कहां पाई जाती है और इसका जहर कैसे काम करता है.

आपको बता दें कि यह मछली सिडनी यानी आस्ट्रेलिया में पाई जाती है जो कि समुद्र की किनारे लहरों के बीच में मिलती है और पत्थरों के बीच होती है इसकी शक्ल बहुत ही खतरनाक होती है जोकि आपको डरा सकती है इस मछली का नाम स्टोन फिश मछली है इसके अंदर एक जहरीला पदार्थ होता है जो कि एक पूरे शहर को खत्म कर सकता है.

स्टोन फिश ज्यादातर मकर रेखा के आसपास समुंद्र में पाई जाती है । पत्थर की तरह दिखती इस मछली को ज्यादातर लोग पहचान नहीं पाते और इसका शिकार हो जाते हैं। अगर गलती से भी इस मछली पर किसी का पैर पड़ जाए तो ये अपने ऊपर पड़ने वाले वजन की मात्रा में जहर निकालती है। यह जहर इतना खतरनाक होता है कि किसी ने भी इस पर पैर रख दिया तो पैर काटना ही पड़ेगा और जरा सी लापरवाही मौत का कारण भी बन सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *