This is the world's most expensive bicycle, knowing the price will revolve your mind

ये है दुनिया की सबसे महंगी साइकिल, कीमत जानकर घूम जाएगा आपका दिमाग जानिए

आपने बचपन में कई प्रकार की साइकिले चलाई होगी और जिसे कई बार आपने गिरते-बचते चलाया होंगा. कुछ साइकिले आपने खरीदी भी होगी. आपने कुछ साइकल लाईट वाली खरीदी होगी या कुछ रेसिंग वाली.

लेकिन आपको याद है कि आपने महंगी से महंगी साइकिल कितनी की खरीदी होगी. दो हज़ार, पांच हज़ार या 20 हज़ार तक या आपने एक लाख या फिर पांच लाख तक की साइकिल खरीदी होगी.

महंगी साइकिल :

लेकिन हम आज आपको दुनिया की सबसे महंगी साइकिल के बारे में बताने जा रहे हैं. इस साइकिल की कीमत 40000 डॉलर यानी कि करीब 26 लाख रुपए है.

रंग बदलती है साइकिल :

इस 26 लाख रुपये की साइकिल की खासियत उनके कलर में है जिसमे आप अपनी पसंद के हिसाब से कलर बदल सकते हैं और साइकिल का रंग अपने मुड के हिसाब से जैसा चाहे वैसा आप रख सकते हैं.

फ्रांस की सुपरकार निर्माता कंपनी :

साइकिल की सबसे बड़ी खूबी उसका वजन है जो बहुत ही हल्का माना जा रहा है फ्रांस की सुपरकार निर्माता कंपनी बुगाती ने इस साइकिल को डिजाइन कर इसका निर्माण किया, इसका वजन 11 पाउंड यानी पांच किलो है.

कार्बन फाइबर :

यह साइकिल एक कार्बन फाइबर से एयरोडायनमिक तकनीक से बनाई गई है जिससे कि इसकी गति को बढ़ाई जा सके. सुपर कार को ध्यान में रखकर ही इस साइकिल का डिज़ाइन र्स्‍पोटस राइडिंग के लिए बनाया गया है.

अहसास दिलाती :

साइकिल को इस प्रकार से बनाई गई है कि खराब से ख़राब रास्‍तों पर भी इसमें कम से कम झटकों का अहसास दिलाती है इन साइकिलों की 667 यूनिट्स ही बनाई गयी है क्‍योंकि ये लिमिटेड एडिशन साइकिल है. इसलिए ग्राहक को इसे डिमांड के आधार पर उपलब्‍ध कराया जा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *