आंखों का लाल होना हो सकता है इस वजह से

एलर्जी: आपकी आंखों का लाल होना एलर्जी भी हो सकती है। ये पेड़ों और घास में मौजूद पोलन (pollen) या फिर धूल, मिट्टी, धुआ या परफ्यूम के कारण भी हो सकता है। इन मामलों में आपकी आंखों में खुजली, जलन और पानी निकलने की शिकायत भी हो सकती है।

akho ki in preshaniyon sa chutkara pane ke liye roz subh utkar ...

ड्राय आई: कई बार आपकी आंखें पर्याप्त आंसू नहीं बना पाती हैं जिस वजह से ड्राय आई की समस्या होती है। कई बार यह समस्या आंखों का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल करने के कारण भी हो जाती है।

ज्यादातर उन लोगों में यह परेशानी देखने को मिलती है जो दिन में कई घंटे कंप्यूटर के आगे बिताते हैं। कई बार इसमें आंखों में दर्द, कोर्निया में अल्सर और आंखों की रोशनी चले जाने का खतरा रहता है।

कंजंक्टिवाइटिस: कंजंक्टिवाइटिस को पिंक आई भी कहते हैं। हमारी आंखों की पुतली के ऊपर एक महीन झिल्ली होती है जिसे कंजंक्टिवाइटिस कहते हैं। कई बार इसमें किसी तरह का इंफेक्शन होने पर आंखों में सूजन हो जाती है। ये इंफेक्शन बैक्टीरियल, वायरल या फंगल कुछ भी हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *