This plant is very valuable for men's body, if found, keep it at best.

पुरुषों के शरीर के लिए बहुत कीमती है यह पौधा,मिल जाए तो सबसे छुपाकर रख लीजिए

दोस्तों, आज मै आपको एक ऐसे चमत्कारी पौधे के बारे में बताने वाली हूँ। यह पौधा बहुत ही फायदेमंद होता है। इस पौधे का नाम भांग है। भांग का पौधा औषधीय गुणों से भरा पड़ा है। भांग के मादा पौधों में स्थित मंजरियों से निकले राल से गांजा प्राप्त किया जाता है।

भांग के पौधों में केनाबिनोल नामक रसायन पाया जाता है। लेकिन इसकी सही डोज कई बीमारियों से बचा सकती है । इसकी पुष्टि विज्ञान भी कर चुका है । आइए जानते हैं इसके चमत्कारी फायदों के बारे में –

1) भांग के 8-10 बूंद रस को कान में डालने से कीड़े मरते हैं और कान की पीड़ा दूर हो जाती है।

2) 125 मिलीग्राम सेंकी हुई भांग को 2 ग्राम कालीमिर्च और 2 ग्राम मिश्री में मिलाकर सेवन करने से दमा का रोग कम हो जाता है।

3) यदि आपको बहुत कम भूख लगती है तो भांग का पौधा आपकी समस्या का निवारण कर सकता है। भांग में मौजूद तत्व हमारे पाचन को मजबूत तथा मेटाबोलिज्म को बेहतर करते है जिसके कारण हमें अधिक भूख लगती है।

इसके लिए आपको भांग के दो तीन पत्तों को रोज सुबह शाम खाना होगा। जिससे आपको जल्दी-जल्दी भूख लगेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *