This temple has been made known by beer bottles, the reason behind it

यह मंदिर बना हुआ है बीयर की बोतलों से जाने इसके पीछे की वजह

आपने मिट्टी और पथ्थर से बने हुए कंइ मंदिर देखे होंगे। लेकिन आज हम उस मंदिर की बात करने जा रहे हैं जो समसे अनोखा है। इस मंदिर को बियर की बोतल के जरिए बनाया गया है। थाइलेन्ड में बना हुआ यह मंदिर भगवान बुद्ध का है। इस मंदिर को बौद्ध मिक्षुओने बनाया है। इस मंदिर का निर्माण करने के लिए 10 लाख बियर बोतल की जरूरत पडी थी।

इस मंदिर का लुप्त उठाने के लिए लोग दूर-दूर से यहां आते हैं। हरा और लाल रंग की बोटल के जरिए इस मंदिर को बनाया गया है। यहां की दिवारों पर बियर बोतल की मदद से सुंदर कलात्मक कृति की रचना की गइ है। जो बेहद सुंदर है।

दोस्तों यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर लाइक करना ना भूलें और अगर आप हमारे चैनल पर नए हैं तो आप हमारे चैनल को फॉलो कर सकते हैं ताकि ऐसी खबरें आप रोजाना पा सके धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *