This woman saves money by cooking food without gas stove, know how

बिना गैस-चूल्हे के खाना बनाकर यह महिला करती है पैसों की बचत,जानिए कैसे

पिछले एक साल से पुडुचेरी में रहने वाली एक महिला बिना गैस-चूल्हे के खाना बना रही है। इस महिला की यह बात आजकल सुर्खियों में है। आरती मोहंती सोलर कूकर की मदद से खाना बनाती है।

यही नहीं वह सोलर इंस्टॉलेशन की मदद से बिजली भी पैदा करती है। इसका इस्तेमाल घर के कामों में किया जाता है। आपको बता दें कि जितनी बिजली का इस्तेमाल नहीं होता उसे ग्रिड में वापस भेजा जाता है।

बता दें कि आरती मोहंती ने एक ट्वीट में कहा है कि, “हम पिछले एक साल से ‘सन विंग्स’ सोलर कुकर का उपयोग कर रहे हैं। हम रोज़ इसमें ही खाना पकाते हैं। इस कुकर में यह सब करीब ढेड़ घंटे में तैयार हो जाता है।

इससे पैसे और बिजली दोनों की बचत होती है”। ये ट्वीट आजकल काफी वायरल हो रहा है। इस पर लोगों ने अपनी टिप्पणी देते हुए रीट्वीट किया कि, ‘शानदार..यह प्रेरणादायक है, और आगे चलकर ऐसी ही कईं चीजें सामने आएंगी’। लोगों ने ऐसे कमेंट्स कर आरती मोहंती के कां को सराहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *