अमेरिका के तीन ऐसे हत्यारे भाई जो बचपन से थे सनकी

लिनवुड, जेम्स और एंथोनी तीन ऐसे भाई थे जो बचपन से ही सनकी किस्म के थे। ये तीनो भाई दिखने में तो एकदम नार्मल थे लेकिन इनकी हरकतें बिल्कुल भी नार्मल नही थी। इन्हें बचपन से ही लोगो को तंग करने में मजा आता था और लोगो को डराने के लिए ये लोग अपने साथ सांप और अन्य डरावने जानवर भी रखते थे। 1971 में लिनवुड ने दूसरी मंजिल से एक महिला के ऊपर गोली चला दी थी, पुलिस ने जब उससे पूछा तो उसने हँसकर यह बोला कि वह महिला पहले से ही दिल की बीमारी से मरनेवाली थी। इसलिए उसने उस महिला की मदद की थी। 1979 में इन तीनो भाइयों ने अपने एक साथी के साथ मिलकर एक ऐसे घर को अपना निशाना बनाया जिसमे एक कपल रहते थे। इन तीनो भाइयों ने इस घर को लूटने के बाद पति पत्नी को बांध दिया और उस घर को बाहर से जला दिया था। हालांकि दोनों पति पत्नी इस आग से बच गए थे।

इसके बाद इन तीनो भाइयों और इनके साथी ने कई और जगहों पर चोरी की थी और न जाने कितनों को तो इन्होंने बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया था। इनका जब जुर्म बढ़ने लगा तब पुलिस ने अंत मे इन तीनो भाइयों और उनके साथी को पकड़ लिया। इनका जुर्म जब साबित हो गया तब सबसे छोटे भाई एंथोनी और इनके साथी को उम्रकैद की सजा हुई और बाकी दोनो भाइयों को मौत की सजा हुई। इसके बाद इन चारो को वर्जिनिया के मेकलेंबर्ग करेक्शनल सेंटर में भेज दिया गया। इस जेल को सबसे सुरक्षित और टाइट सिक्योरिटी वाली जेल माना जाता था। लेकिन जिन दोनो भाइयों को मौत की सजा हुई थी उन्होंने अपनी चालाकी से 4 और कैदियों के साथ इस जेल से फरार हो गए थे।

कुछ दिनों के बाद इन सभी 6 कैदियों को पकड़ लिया गया। इन दोनों भाई लिनवुड और जेम्स को इलेक्ट्रिक चेयर पर बिठाकर मौत की सजा दी गयी थी। तीसरा सबसे छोटा भाई एंथोनी आज भी उम्रकैद की सजा काट रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *