TikTok? 4.7 to 2.0 app rating on the verge of being banned

बैन होने की कगार पर TikTok?4.7 से 2.0 हुई एप की रेटिंग

स्टोर से इस एप की रेटिंग 4.7 से घटकर 2 पर आ गई है। इस एप की रेटिंग गिरने की वजह सोशल मीडिया पर चल रहे TikTok और YouTube की वर्चुअल वॉर है।

इस लड़ाई में कई सारे इन्टरनेट यूजर्स भी शामिल हैं। यह लोग गूगल प्ले स्टोर पर टिक-टॉक एप को लगातार एक स्टार दे रहे हैं। साथ ही लोगों ने टिक -टॉक एप पर बैन लगाने की मांग की है। दरअसल, बीते दिनों कुछ यूट्यूबर्स ने कई TikTok यूजर्स का मजाक उड़ाया था।

जिसके बाद कुछ टिक-टॉक यूजर्स सामने आए और उन्होंने अपने वीडियो और कंटेंट को यूट्यूब से बेहतर बताया। इस पर सोशल मीडिया पर बहस इतनी बढ़ गई कि भारत के सबसे बड़े रोस्टर कैरीमीनाटी (Carryminati) टिक-टॉक के उन्ही यूजर्स के खिलाफ एक रोस्ट वीडियो बनाया। जिसको भारत में सबसे ज्यादा पसंद भी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *