Today, the second lunar eclipse will take 3 hours in India

आज लगेगा दूसरा चंद्रग्रहण, भारत में 3 घंटे दिखेगा असर

देश में आज यानि 05 जून को दूसरा चंद्रग्रहण लगने जा रहा है। इसे भारत में देखा जा सकेगा। ये चंद्रग्रहण भारत में रात 11 बजे शुरू होगा और रात में 2 बजकर 34 मिनट तक चलेगा। यह चंद्रग्रहण तीन घंटे तक प्रभावी रहेगा। लेकिन रात 12 बजकर 54 मिनट पर इसका असर सबसे ज्यादा होगा।

यह चंद्रग्रहण पीनम्ब्रल यानी उप छाया ग्रहण बताया जा रहा है। यानि इसमें पृथ्वी की मुख्य छाया के बाहर का हिस्सा चांद पर पड़ेगा जिससे उसकी चमक फीकी पड़ जाएगी। साल 2020 में कुल छह ग्रहण लगने हैं। इनमें से दो सूर्यग्रहण हैं। इसके अलावा चार चंद्रग्रहण होंगे।

पहला चंद्रग्रहण 10 जनवरी को लग चुका है। ये दूसरा है, इसके बाद 5 जुलाई और 30 नवंबर को चंद्रग्रहण देखा जा सकेगा। वहीं इसी महीने एक और सूर्यग्रहण होगा,
जो 21 जून को होगा। इसके बाद अगला सूर्यग्रहण 14 दिसंबर को होगा।

दोस्तों यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर लाइक करना ना भूलें और अगर आप हमारे चैनल पर नए हैं तो आप हमारे चैनल को फॉलो कर सकते हैं ताकि ऐसी खबरें आप रोजाना पा सके धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *