Tremendous home remedy to make lips completely pink

होंठों को पूरी तरह से गुलाबी बनाने का जबरदस्त घरेलू उपाय

सबसे पहले आपको ये जानने की जरूरत है कि आखिर होंठ काले कैसे हो जाते हैं। कई बार सूरज की रोशनी के सीधे संपर्क में होने की वजह से, किसी तरह की एलर्जी होने से, सस्ती क्वालिटी के कॉस्मेटिक के इस्तेमाल से, तंबाकू खाने से, बहुत अधिक सिगरेट पीने से या फिर कैफीन की बहुत ज्यादा मात्रा का सेवन करने से होंठ काले हो जाते हैं।

कई बार ये हॉर्मोनल इम्बैलेंस की वजह से भी हो सकता है। ऐसे में आपको के लिए घरेलू उपाय भी हैं, जो आपकी मदद कर सकते हैं। अच्छी बात यह है कि इनके इस्तेमाल से किसी प्रकार के साइडइफैक्ट का खतरा भी नहीं रहता है।

1. होठों का कालापन दूर इस तरह से करें और अपने होठों को सुंदर बनायें, रात को सोने से पहले अपने होंटों पर मलाई लगने से भी होठों का कालापन कुछ दिन में दूर हो जाता है। या फिर आप गुलाब की पत्तियों को पीस कर उनका लेप करने से भी होंठो का कालापन कम हो जाता है और होंठ गुलाबी नजर आने लगते हैं।

2. एलोवेरा में फ्लैवोनॉइड होता है जिसे एलोसिन कहते हैं। ये पॉलीफेनोलिक कंपाउंड त्वचा के पिगमेंटेशन की प्रक्रिया को कम कर देता है जिसकी वजह से होठों का कालापन कम हो जाता है। एलो वेरा त्वचा का इलाज करता है.

और कई स्वस्थ पोषक तत्व देने में मदद करता है। सबसे पहले एलो वेरा से जेल निकाल लें और फिर उसे होठों पर लगा लें। अब सूखने का इंतज़ार करें। सूखने के बाद फिर होठों को गुनगुने पानी से धो लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *