कप्तानी में रोहित ने वो किया जो धोनी और कोहली आज तक नहीं कर पाए,क्लिक करके जानें

रोहित एकमात्र कप्तान हैं जिन्होने कप्तानी करते हुए अपने कप्तानी कैरियर के शुरूवात से यानि पहले मैच से लगातार 4 मैच जीते जो कि रिकार्ड है.

भारतीय टीम के लिए T-20 में बतौर कप्तान शतक लगाने वाले वो एकमात्र भारतीय कप्तान हैं यहां तक कि धोनी भी ये कारनामा नहीं कर पाए है तो वही विराट का अधिकतर स्कोर T-20 में 94 रन का है रोहित ने कप्तान रहते हुए वेस्टइंड़ीज के खिलाफ 61 गेंदों पर 111 रन की पारी खेली थी.

रोहित ऐसे कप्तान ने जिन्होने 2 से अधिक देशों वाली दो सीरीज को अपनी कप्तानी में जीता है जो विराट आज तक नहीं कर पाएं हैं रोहित ने निदाहस कप जिसमें भारत,बांग्लादेश,श्रीलंका ने भाग लिया उसको जीता तो वहीं,2018 में एशिया कप जिसमें 6 देशों ने भाग लिया उस सीरीज को भी रोहित ने अपने नाम की जो विराट के लिए आज भी सपना है

IPL में बतौर कप्तान रोहित मुम्बंई इडियनस को 4 बार 2013,2015,2017,2019 में खिताब दिला चुके हैं जबकि धोनी 3 बार जीतें तो वहीं विराट आज तक एक बार भी IPL का खिताब अपने नाम नहीं कर पाएं है

रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान 19 T-20 मैचों में 15 मेे जीत दर्ज की और 10 वनडे में मैचों में 8 में जीत दर्ज कर विराट से बेहतर विनिंग प्रतिशत बनाया है
ऐसे में कहा जा सकता है कि कई दिग्गज खिलाड़ी विराट पर से कप्तानी का भार कम करने के लिए T-20 में रोहित को कप्तान बनाने के पक्ष में हैं जो समय और रिकार्ड के अनुसार सही राय लगती है.

दोस्तों यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर लाइक करना ना भूलें और अगर आप हमारे चैनल पर नए हैं तो आप हमारे चैनल को फॉलो कर सकते हैं ताकि ऐसी खबरें आप रोजाना पा सके धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *