Know here 5 mysterious temples, you will be shocked to see the flying temple

इस देश में मनाया जाता है अनोखा बंदरों का त्योहार

जैसा की आप जानते है कि दुनिया के हर देश में तरह-तरह के त्योहार मनाए जाते हैं। पर आपने कभी जानवरों के उत्सव के बारे में कभी नही सुना होगा। हम बात कर रहें है थाईलैंड के मंकी फेस्टिवल की। ये त्योहार बड़ा ही अनूठा है और खासतौर से बंदरो को समर्पित है।

ये त्योहार मंकी बुफे फेस्टिवल के नाम से थाईलैंड में बहुत मशहूर है। ये फेस्टीवल 1980 के बाद से लगातार मनाया जा रहा है। थाईलैंड के मध्य में स्थित एक प्राचीन शहर लोपबरी में हर साल नवंबर महीने में इस फेस्टिवल का आयोजन किया जाता है। बताया जाता हैं कि इस त्योहार की शुरुआत वहाँ के एक स्थानीय कारोबारी ने की थी।

यहां के लोगों का मानना है कि बंदर अच्छा भाग्य लेकर आते हैं। इस दिन लोग बंदरों जैसी पोशाक पहनकर नृत्य करते हैं और बंदरों को खुश करने के लिए उन्हें ताजे फल, सब्जियां, चावल और सलाद खिलाए जाते हैं। बताया जाता है कि लोपबुरी प्रांत में बंदरों आबादी लगभग 2,000 के करीब है।

हर साल नवंबर महीने में बड़ी संख्या में पर्यटक इस फेस्टिवल में शामिल होने पहुंचते हैं। यहां के बंदर शहर के लोगों के साथ रचे-बसे हुए हैं। वहां उनका सड़कों पर घूमना और पर्यटकों के साथ मस्ती करना बहुत आम नजारा होता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *