Unmarried couples have this right, police cannot interrogate

Unmarried couples को है यह अधिकार , पुलिस नहीं कर सकती पूछताछ

अक्सर ही रास्ते में कुछ पुलिस वाले अपनी वर्दी की गर्मी में आम पब्लिक को परेशान करते दिख जाते है. फिर चाहे वह बात जबरदस्ती चेकिंग की हो या फिर लड़का लड़की के साथ में घुमने की. कई बार तो पार्क या राह चलते दोस्तों को भी रोक कर पूछताछ कर ली जाती है.

यदि आपके साथ भी ऐसा कभी कुछ हुआ है या आप इस सब से परेशान हैं तो आपको आधिकार है की आप भी उन पुलिस वालो को अपनी डिटेल्स देने से पहले कुछ पूछताछ करे.

  • क़ानूनी जानकारों का कहना है की यदि कोई भी लड़का लड़की पार्क या कही भी पब्लिक प्लेस पर एक साथ घूम रहे है तो किसी भी अफसर को कोई कार्यवाही का हक़ नहीं है. बशर्ते वह लड़का लड़की भी मर्यादा में हों.
  • यदि कोई लड़का लड़की साथ में बैठे सिर्फ बात कर रहे है तो खुद से ही अवधारणा बना कर .. की यह गलत काम करेगे, कोई भी पुलिस वाला पूछताछ नहीं कर सकता जब तक कुछ ऐसा न करे जो सीमा के दायरे से बाहर हो.
  • संविधान के अनुछेद 21 के तहत हर व्यक्ति को अपनी मर्जी से जिन्दगी निर्वाह का हक़ है. जिसे लाइफ एंड लिबर्टी नाम दिया गया है.
  • बालिग़ लड़का लड़की के साथ किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की जा सकती यदि दोनों अपने मन से साथ में है.फिर चाहे बात घूमने की हो या फिर शादी करने की.
  • यदि कोई लड़का लड़की किसी पब्लिक प्लेस पर कुछ अश्लील हरकत करते पाए जाते है जिस से किसी की भावना आहत होती हो, तो वहां मौजूद सभी व्यक्तियों के पास हक़ है की वह पुलिस को बुला सकते है.
  • हालाँकि जगह के हिसाब से अश्लीलता की परिभाषा तय की जाती है. जैसे छोटे शहरों में हग और किस करने को दायरे से बाहर माना जाता है वहीं गोवा और अन्य बड़े शहरों में इसकी परिभाषा अलग है.
  • भारत में ऐसा कोई कानून नहीं है जिसमे किसी भी लड़का लड़की को शादी से पहले साथ रहने से रोका जाए, भारत में लिवइन रिलेशन को मान्यता दी गयी है.
  • शादी से पहले भी लड़का लडकी होटल में रूम बुक कर सकते है. इसके लिए भी कोई नियम नहीं है की पुलिस उनसे पूछताछ करे.यदि वह 18 साल से ज्यादा उम्र के है तो दोनों अपनी मर्जी से शारीरिक सम्बन्ध बना सकते है.
  • लगतार शारीरिक सम्बन्ध बनाने वाले कपल्स को मैरिड माना जायेगा.
  • कोर्ट के अनुसार यदि किसी लिवइन रिलेशन में रह रहे लड़का लडकी में लडके की मौत हो जाती है तो लडके की चीजों पर लडकी का पूरा हक़ है.

दोस्तों यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर लाइक करना ना भूलें और और अगर आप हमारे चैनल पर नए हैं तो आप हमारे चैनल को फॉलो कर सकते हैं ताकि ऐसी खबरें आप रोजाना पा सके धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *