Uproar of employees due to non-payment of salary in Noida, social distancing blows

नोएडा में सैलरी ना मिलने पर कर्मचारियों का हंगामा, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई धज्जियां

लॉकडाउन के चलते देशभर में काम बंद होने की वजह से मजदूरों और कर्मचारीयों को कई मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा हैं। वहीं नोएडा के सेक्टर 63 में स्थित एक एक्सपोर्ट कंपनी के बाहर सड़क पर हजारों की संख्या में कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया।

इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए कंपनी के खिलाफ नारेबाजी की। कर्मचारियों का आरोप है कि उन्हें मार्च महीने से सैलरी नहीं मिली है।यहां वे अपना हक मांगने आए हैं।

उन्होंने कहा कि हमारे पास खाने पीने के लिए भी अब सब खत्म हो गया हैं। न ही पैसे है, न ही कोई मदद। इसलिए हम अपना हक मांगने यहां आए है, लेकिन कोई भी हमसे बात करने को तैयार नहीं हैं। प्रदर्शन के बाद मौके पर पुलिसबल भी पहुंचा और मामला शांत करने की कोशिश की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *