अमेरिका की रिसर्च कंपनी ने किया दावा कुकर की सहायता से कर सकते है N95 मास्क को सेनेटाइज इस प्रकार

दुनिया भर में इन दिनों वायरस एवं कीटाणुओं से बचने के लिए लोगों को मास्क पहनने की हिदायत दी जा रही है एवं सभी लोग मास्क पहन कर घर से बाहर निकल रहे हैं ताकि वह अपने साथ-साथ परिवार को भी सुरक्षित रख सकें वायरस एवं कीटाणुओं से बचाव के लिए N-95 मास्क काफी अच्छा माना जाता है ऐसा इसलिए क्योंकि यह मास्क व्यक्ति को कीटाणुओं एवं वायरस के खतरे से बचाने के लिए इसकी गुणवत्ता काफी अच्छी मानी जाती है वही डॉक्टर भी N-95 मास्क पहनने को कहते हैं लेकिन बीते कुछ महीनों में मास्क का उपयोग करने वाले लोगों की संख्या एकदम बढ़ गई है जिसकी वजह से बाजार में भी नए मास्क आसानी से नहीं मिल पा रहे हैं

एवं मास्क बनाने वाली कंपनियों के पास कई आर्डर पेंडिंग पड़े हुए हैं ऐसे में आप N-95 मास्क को अपने घर पर ही इलेक्ट्रॉनिक कुकर की सहायता से सेनीटाइज करके फिर से उस मास्क का उपयोग कर सकते हैं आपको बता दें कि अमेरिका की 150 साल पुरानी इलिनॉइस यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने इस बात का दावा किया है शोधकर्ताओं के मुताबिक इलेक्ट्रॉनिक कुकर की सहायता से N-95 मस्क को 50 मिनट में सैनिटाइज किया जा सकता है

वही शोधकर्ताओं के मुताबिक मास्क को सैनिटाइज करने के लिए किसी भी प्रकार के रसायन की आवश्यकता भी नहीं होगी मास्क को सैनिटाइज करने के लिए आपको अपने घर में रखें इलेक्ट्रॉनिक कुकर लेना होगा जिसके बाद इलेक्ट्रॉनिक कुकर में तौलिए को दो बार फोल्ड करके बिछा देना है तोलिए को बिछाने के बाद उसके ऊपर आपको अपना N-95 मास्क रख देना है इसके बाद आपको अपने कुकर का तापमान 100 डिग्री सेल्सियस पर 50 मिनट के लिए रखना होगा वहीं 50 मिनट पूरे होने के बाद इसे ठंडा होने दें बस इतना करने के बाद आपका मास्क फिर से इस्तेमाल करने की लायक बन जाएगा यह काफी आसान प्रक्रिया है जो कि हर व्यक्ति अपने घर पर दोहरा सकता है लेकिन आपको बता दें कि यह प्रक्रिया सिर्फ N-95 मस्क पर ही लागू होगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *